बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ में बीजेपी नेता मालती बंजारे की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अब बाकी के आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रैली निकाली.
4 वर्ष पहले ग्राम पंचायत जुनवानी में मालती बंजारे की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी है. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने भटगांव बस स्टैंड से पुलिस थाने तक फांसी की मांग को लेकर रैली निकाली. जहां भटगांव थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस हत्या के मामले में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है.
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपने के बाद थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉफ को धन्यवाद भी दिया है.