ETV Bharat / state

अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा - illegal sand mining

हरदी घाट में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हरदी घाट में लगातार अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है.

illegal sand mining in balodabazar
ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 5:30 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. रेत उत्खनन के नियमों को अनसुना कर दिन-रात रेत खनन किया जा रहा है. जिला प्रशासन रेत माफिया पर लगाम लगाने में विफल नजर आ रही है. रेत माफिया से परेशान ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने रेत खनन रोकवाकर जमकर नारेबाजी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए. लवन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे.

अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

हरदी घाट में बिते एक महीने से अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है, जिससे परेशान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. घाट में रखे चेन माउंटेन को बंद कर हाइवा को बाहर निकाल दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हरदी घाट में लगातार अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है. बिना रॉयल्टी के रेत उत्खनन से राजस्व को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है.

पढ़ें-धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, सरपंच ने की शिकायत

क्षेत्र की जनपद सदस्य और ग्रामीणों ने रेत घाट बंद कर दिया और जबतक सही रॉयल्टी न मिले तब तक दुबारा शुरू करने से मना भी किया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ग्रामीणों से रेत निकलवाते तो गांव के लोगों को रोजगार का एक साधन भी मिल सकता था.

खराब सड़क से ग्रामीण परेशान

जनपद पंचायत सदस्य कोमल वर्मा ने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही से गांव की रोड भी खराब हो रही है. जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वर्मा ने कहा कि सड़क की भार क्षमता 12 टन की है, लेकिन उससे कही ज्यादा भारी वाहनों को रेत का परिवहन किया जा रहा है.

बलौदाबाजार: जिले में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. रेत उत्खनन के नियमों को अनसुना कर दिन-रात रेत खनन किया जा रहा है. जिला प्रशासन रेत माफिया पर लगाम लगाने में विफल नजर आ रही है. रेत माफिया से परेशान ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने रेत खनन रोकवाकर जमकर नारेबाजी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए. लवन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे.

अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

हरदी घाट में बिते एक महीने से अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है, जिससे परेशान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. घाट में रखे चेन माउंटेन को बंद कर हाइवा को बाहर निकाल दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हरदी घाट में लगातार अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है. बिना रॉयल्टी के रेत उत्खनन से राजस्व को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है.

पढ़ें-धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, सरपंच ने की शिकायत

क्षेत्र की जनपद सदस्य और ग्रामीणों ने रेत घाट बंद कर दिया और जबतक सही रॉयल्टी न मिले तब तक दुबारा शुरू करने से मना भी किया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ग्रामीणों से रेत निकलवाते तो गांव के लोगों को रोजगार का एक साधन भी मिल सकता था.

खराब सड़क से ग्रामीण परेशान

जनपद पंचायत सदस्य कोमल वर्मा ने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही से गांव की रोड भी खराब हो रही है. जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वर्मा ने कहा कि सड़क की भार क्षमता 12 टन की है, लेकिन उससे कही ज्यादा भारी वाहनों को रेत का परिवहन किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.