बलौदा बाजार: पूरे देश में इस समय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में विवाद चल रहा है. लगातार बीजेपी नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं. इस विरोध का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. बलौदा बजार के गार्डन चौक पर भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला: दरअसल, भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मिमिक्री कर उनको अपमानित किया गया है. इसे रोकने की जगह राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे. यही कारण है कि भाजपा कार्यकर्ता हर जगह राहुल गांधी का प्रतीकात्मक पुतला फूंक रहे हैं. बलौदाबाजार में भी गुरुवार को राहुल गांधी का पुतला फूंका गया. साथ ही राहुल गांधी को उपराष्ट्रपति से माफी मांगने की बात कही गई.
राहुल गांधी पर वीडियो बनाने का आरोप: बलौदाबाजार में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश चंद्रवंशी ने केंद्रीय आह्वान पर गुरुवार को राहुल गांधी का पुतला फूंका.इस दौरान उन्होंने कहा कि, "उपराष्ट्रपति का अपमान भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी." वहीं, बीजेपी नेता विजय केसरवानी ने कहा कि, "उपराष्ट्रपति जाट समाज से हैं. किसानों के साथ लंबा संघर्ष किया है. ऐसे नेता के सदन में की गई कार्रवाई को लेकर विपक्षी सांसदों ने मिमिक्री किया. राहुल गांधी बेशर्मी के साथ वीडियो बनाते रहे. ये निंदनीय है."
बता दें कि पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. सभी राहुल गांधी को उपराष्ट्रपति से माफी मांगने की अपील कर रहे हैं. बलौदाबाजार में भी
बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध में राहुल गांधी का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. वहीं, बीजेपी नेताओं ने जमकर विरोध में नारेबाजी की.