बलौदाबाजार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने पर बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के दो सचिव (ग्राम पंचायत कोदवा के किशन यादव और ग्राम पंचायत रायकोना के रामेश्वर प्रसाद साहू ) को निलंबित किया गया है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) ने शनिवार को निलंबन के आदेश जारी किए हैं. निलंबित सचिवों के लिए मुख्यालय बिलाईगढ़ जनपद कार्यालय निर्धारित किया गया है.
किन मामलों पर कार्रवाई
बता दें कि प्रथम चरण के चुनाव के अंतर्गत पंचायत सचिव किशन यादव की ड्यूटी वाहन प्रभारी के तौर पर रूट क्रमांक 45 पर लगाई गई थी, लेकिन वह ड्यूटी से गायब था. फोन पर अधिकारी से निर्देश मिलने के बावजूद उसने ड्यूटी पर जाने से इंकार कर दिया था. ग्राम पंचायत रायकोना का सचिव रामेश्वर प्रसाद साहू मतदान के दिन अपने गृह ग्राम मोहतरान में चुनाव प्रचार करते हुए गया. साथ ही उसने पंचायत मतदाता सूची बनाने के दौरान भी अनेकों बार त्रुटियां की थी. इसे देखते हुए कार्रवाई की गई है.
नोटिस के असंतोष जवाब
रिटर्निंग अफसर ने किशन यादव को शो काॅज नोटिस भेजा था, लेकिन इसका भी उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था इसलिए किशन यादव को निलंबित कर दिया गया है.