ETV Bharat / state

बलौदाबाजार के खरघटा में सतनामी समाज के जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश - Trying to harm Jaitkham

खरघटा में बदमाशों ने सतनामी समाज के जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद से समाज को लोगों में आक्रोश है. पुलिस केस में आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है.

Jaitkham of satnami samaj
Jaitkham of satnami samaj
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:22 PM IST

बलौदाबाजार: खरघटा गांव में बदमाशों ने सतनामी समाज के जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना से नाराज सतनामी समाज के लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं. सिटी कोतवाली ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

अभी हाल ही किया गया था मेला का आयोजन

हाल ही में गिरौदपुरी के साथ सभी जगहों पर जैतखाम पर झंडा चढ़ाया गया है. सतनामी समाज का प्रतीक जैतखाम को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. हाल ही में बाबा गुरुघासीदास के जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी में गुरुदर्शन मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश के मुखिया समेत तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. गुरुदर्शन पर्व पर जैतखाम का विशेष महत्व होता है. इस दिन जैतखाम में सफेद झंडा चढ़ाया जाता है. किसी अज्ञात बदमाश ने इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.

जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी

सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि सतनामी समाज के जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसपर केस दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बलौदाबाजार: खरघटा गांव में बदमाशों ने सतनामी समाज के जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना से नाराज सतनामी समाज के लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं. सिटी कोतवाली ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

अभी हाल ही किया गया था मेला का आयोजन

हाल ही में गिरौदपुरी के साथ सभी जगहों पर जैतखाम पर झंडा चढ़ाया गया है. सतनामी समाज का प्रतीक जैतखाम को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. हाल ही में बाबा गुरुघासीदास के जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी में गुरुदर्शन मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश के मुखिया समेत तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. गुरुदर्शन पर्व पर जैतखाम का विशेष महत्व होता है. इस दिन जैतखाम में सफेद झंडा चढ़ाया जाता है. किसी अज्ञात बदमाश ने इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.

जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी

सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि सतनामी समाज के जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसपर केस दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.