बलौदाबाजारः जिले में जन्म-मृत्यु के ऑनलाइन पंजीयन के लिए गहन प्रशिक्षण दिया गया. जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी सुमीत कुमार मेरावी ने बताया की आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय छत्तीसगढ़ विभाग ने जन्म-मृत्यु के ऑनलाइन पंजीयन के लिए राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया गया था. जिसके बाद जिले में भी जन्म-मृत्यु के ऑनलाइन पंजीयन के प्रशिक्षण का निर्णय लिया गया. दो हफ्ते तक प्रशिक्षण कराया गया, जिसका समापन शुक्रवार किया गया.
SPECIAL: 'अंगना म शिक्षा' बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मांओं को मिल रही है ट्रेनिंग
जिले में 903 पंजीयक को दिया गया प्रशिक्षण
जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी सुमित कुमार मेरावी ने बताया कि जन्म-मृत्य के ऑनलाइन पंजीयन के लिए जिले में 22 फरवरी से प्रशिक्षण दिया जा रहा था. जो शुक्रवार को समाप्त हुआ. लगातार दो हफ्तों तक प्रत्येक विकासखंड को 4 क्लस्टर्स में बांटकर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रतिदिन हर क्लस्टर के ग्राम पंचायत सचिवों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिले में स्थित कुल 903 पंजीयन इकाइयों के पंजीयक शामिल हुए.
QR कोड की मदद से ऑन द स्पॉट होगा वेरिफिकेशन
योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी मेरावी ने बताया की ऑनलाइन पंजीयन से डुप्लीकेसी की संभावनाओं को कम किया जा सकता है. क्यूआर (QR) कोड की सुविधा से ऑन द स्पॉट वेरिफिकेशन भी किया जा सकता है. उन्होंने सभी पंजीयकों और आमजन से निवेदन किया कि वे सभी ऑनलाइन माध्यम से ही जन्म-मृत्यु का पंजीयन कराएं. असावधानी से बचें. जन्म-मृत्य ऑनलाइन प्रशिक्षण में योगेन्द्र कंवर, हेमलाल देवांगन, हरबंश कोशले, लक्ष्मी मंडावी और देवेन्द्र श्रीवास ने प्रशिक्षक मौजूद रहे. जिनके द्वारा सभी को ऑनलाइन पंजीयन के लिए प्रशिक्षण दिया गया.