बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 13 और 14 फरवरी को जनपद पंचायत और जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. इसके लिए 11 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दिया गया है.
जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव प्रकिया जिले के सभी जनपद मुख्यालयों में सुबह 11 बजे से होना है. इसी तरह जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव प्रकिया जिला पंचायत के सभागार में सुबह 11 बजे से होगा. इसके लिए मंगलवार को सभी पीठासीन अधिकारियों का चुनाव प्रशिक्षण संम्पन्न हुआ.
बैलेट पेपर से होगा चुनाव
प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रकिया के बारे में विस्तृत जानकारी पीठासीन अधिकारियों को दिया गया है. जिला और जनपद पंचायत सदस्यों की ओर से क्रमशः जिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. वह बैलेट पेपर क्रॉस चिन्ह के माध्यम से अपने पसंदीदा अभ्यर्थी को वोट कर सकते हैं.
पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित
जिला पंचायत बलौदा बाजार, भाटापारा में अध्यक्ष के लिए पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है. इसी तरह जिले के 6 जनपदों में सिमगा अनुसूचित जाति महिला, बिलाईगढ़ में अनुसूचित जनजाति महिला, बलौदा बाजार में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, पलारी में अन्य पिछड़ा वर्ग, भाटापारा अनारक्षित, कसडोल अनारक्षित किया गया है.
प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी इन्दिरा देवहारी, जिला के समस्त राजस्व अधिकारी के साथ एसडीएम, सभी जनपद सीईओ उपस्थित रहे.