बलौजाबाजार: जिले में दो लोकसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें कसडोल विधनसभा जांजगीर चापा लोकसभा क्षेत्र और बलौदा बाजार और भाटापारा विधानसभा रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं.
बनाए गए 1242 पोलिंग बूथ
एसपी नीथू कमल ने बताया कि 'जिले में कुल 1242 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले के अलावा बाहर से भी फोर्स बुलाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच
उन्होंने बताया कि 'जिला में एसएसटी और फ्लाइंग स्कॉट की टीम चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच कर रही है'. बता दें कि जिले में 791 सामान्य मतदान केंद्र हैं, जबकी 451 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.