बलौदाबाजार: शहर में चोरी के वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. बीती रात कृष्णा कॉलोनी में चोरों ने नकदी समेत सोने-चांदी पार कर दिए. इससे पहले भी कृष्णा कॉलोनी में चोरी की वारदात हो चुकी है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कॉलोनाइजर से सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए भी कहा था, लेकिन कॉलोनाइजर ने ध्यान नहीं दिया. मंगलवार की रात चोरों ने चार घरों में धाला बोल दिया.
कॉलोनी में नहीं सुरक्षा के इंतजाम
कॉलोनी के अध्यक्ष शिवानंद अग्रवाल ने बताया कि कॉलोनी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है. कॉलोनाइजर ने कॉलोनी के लिए बहुत से वादे किए थे, लेकिन उसे अभी तक पूरा नहीं किया. मुख्य कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाना था जो अभी तक नहीं लगा.
पढ़ें-कोरबाः मोबाइल के दुकान से 90 हजार की चोरी
सुने मकान में चोरी
कॉलोनी में ही रहने वाली मोतिम चंद्राकर का कहना है कि सुने मकान देखकर चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने सोने-चांदी समेत नकदी पार कर दिए. चंद्राकर परिवार घर से बाहर गए थे और जब उन्होंने वापस आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था.
लोकल चोरों का काम
बलौदाबाजार कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने जानकारी दी कि कृष्णा कॉलोनी में घरों के ताले टूटे हुए मिले हैं. चोरों ने सोना-चांदी के साथ 40 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी की इस वारदात को देखकर लग रहा है कि यह लोकल चोर गिरोह का काम है. आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.