ETV Bharat / state

किताबों से जोड़ने के लिए निकाली जा रही पुस्तक यात्रा, 10 जिलों का करेगी दौरा - भाटापारा के पंचम दिवान स्कूल पहुंची पुस्तक यात्रा

बिलासपुर सीवी रमन यूनिवर्सिटी, कोटा ने 7 सितम्बर को पुस्तक यात्रा की शुरुआत की है. पुस्तक यात्रा कि गाड़ियां आज जिले के भाटापारा के पंचम दिवान स्कूल में पहुंची है. जहां वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना की गई है.

किताबों से जोड़ने के लिए निकाली जा रही पुस्तक यात्रा, 10 जिलों का करेगी दौरा
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 5:29 PM IST

बलौदाबाजारः वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के आने से लोगों का लाइब्रेरी और पुस्तकों से नाता टूटता जा रहा है. इस कड़ी में बिलासपुर सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा ने 7 सितम्बर को पुस्तक यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के माध्यम से स्कूली बच्चों और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

किताबों से जोड़ने के लिए निकाली जा रही पुस्तक यात्रा

पुस्तक यात्रा की गाड़ियां आज जिले के भाटापारा के पंचम दिवान स्कूल में पहुंची है. जहां वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना की गई है, जिससे फ्रेसर भी साहित्यकार बन सकते हैं.

यात्रा का 10 जिलों में भ्रमण
आज लोग के पूरी तरह से गैजेट्स पर आश्रित होने की वजह से युवापीढ़ी, बच्चे, बुजुर्ग सभी किताबों से दूर होकर अपनी संस्कृति को पहचानना भूल रहे हैं. साथ ही जानकारी खोजने के लिए इन उपकरणों का उपयोग करते हैं. इस यात्रा से किताबों के प्रति जागरूकता लाना, लोगों को किताबों से जोड़ने का प्रयास और लिखने व पढ़ने में रूचि बढ़ाना है. यह पुस्तक यात्रा छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लगभग 50 से ज्यादा जगहों पर भ्रमण करेगी और 22 सितंबर को खत्म होगी.

वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना
भाटापारा पंचम दिवान स्कूल में वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना की गई है,जिसमें साहित्यकारों, कवियों, विज्ञान की किताबों का संकलन रखा जाएगा. इससे लोग अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकें. साथ ही जिले में छिपी हुई प्रतिभाओं को भी मौका मिल सकता है.

बलौदाबाजारः वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के आने से लोगों का लाइब्रेरी और पुस्तकों से नाता टूटता जा रहा है. इस कड़ी में बिलासपुर सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा ने 7 सितम्बर को पुस्तक यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के माध्यम से स्कूली बच्चों और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

किताबों से जोड़ने के लिए निकाली जा रही पुस्तक यात्रा

पुस्तक यात्रा की गाड़ियां आज जिले के भाटापारा के पंचम दिवान स्कूल में पहुंची है. जहां वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना की गई है, जिससे फ्रेसर भी साहित्यकार बन सकते हैं.

यात्रा का 10 जिलों में भ्रमण
आज लोग के पूरी तरह से गैजेट्स पर आश्रित होने की वजह से युवापीढ़ी, बच्चे, बुजुर्ग सभी किताबों से दूर होकर अपनी संस्कृति को पहचानना भूल रहे हैं. साथ ही जानकारी खोजने के लिए इन उपकरणों का उपयोग करते हैं. इस यात्रा से किताबों के प्रति जागरूकता लाना, लोगों को किताबों से जोड़ने का प्रयास और लिखने व पढ़ने में रूचि बढ़ाना है. यह पुस्तक यात्रा छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लगभग 50 से ज्यादा जगहों पर भ्रमण करेगी और 22 सितंबर को खत्म होगी.

वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना
भाटापारा पंचम दिवान स्कूल में वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना की गई है,जिसमें साहित्यकारों, कवियों, विज्ञान की किताबों का संकलन रखा जाएगा. इससे लोग अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकें. साथ ही जिले में छिपी हुई प्रतिभाओं को भी मौका मिल सकता है.

Intro:भाटापारा - भाटापारा मे पुस्तक यात्रा पर निकली गाड़ीया पहुची जो इलेक्ट्रानिक युग मे पुस्तको से दुर हो रहे बच्चो एवं लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रही है , उसी के तहत पंचम दिवान स्कुल मे वनमाली सृजन कंे्रद्र की भी स्थापना कि गई जिससे फ्रेसर भी बन सकेंगे साहित्यकारBody:भाटापारा - भाटापारा मे पुस्तक यात्रा निकाली गई जो भाटापारा के रेस्ट हाउस से पटपर स्थित पंचम दिवान कन्या स्कुल पहॅुची , जहां भाटापारा के इस स्कुल मे वनमाली सृजन केंद्र की स्थापाना की गई। यह पुस्तक यात्रा बिलासपुर करगी रोड कोटा सीवी रमन युनिवर्सिटी से आरंभ की गई है जो छत्तीसगढ़ के 10 जिलो का भ्रमण करेगी , इसका मुख्य उद्धेश्य इस दौड़ती भागती इलेक्ट्रिानिक युग की दुनिया मे जहंा आज की युवापीढ़ी , बच्चे , बजूर्ग किताबो से दुर हो रहे है , साहित्य एवं संस्कृति को पहचानना भुल रहे है , जिसके चलते जानकारी एवं खोजने के लिए टीवी , मोबाइल एवं इलेक्ट्रिानिक उपकरणो पर आश्रित हो चुके है उनमे किताबो के प्रति जागरूकता लाना , किताबो से जोड़ने का प्रयास एवं लिखने व पढ़ने मे रूचि जागरूक करना है। भाटापारा पंचम दिवान स्कुल मे वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना की गई जिसमे साहित्यकारो ,कवियो, वैज्ञानिको की किताबो का संकलन रखा जाएगा जिससे जिनको भी उनकी आवश्यकता हो वो उनका उपयोग कर सके साथ ही एैसे लोग जिनकी रूचि लिखने मे हो वैसे नये साहित्यकारो , कवियो के लेखो को संग्रहित किया जाएगा जिससे छुपी हुई प्रतिभाए भी आगे आएगी और नये संकलन पढने को लोगो एवं बच्चो को मिलेगा।


बाइट - प्रीति ताम्हणे, प्राचार्य
बाइट - योगेश मिश्रा ,संयोजक वनमाली सृजन Conclusion:n
Last Updated : Sep 13, 2019, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.