ETV Bharat / state

तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आकर 10 साल के मासूम की मौत - Balodabazar Police

बलौदाबाजार में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भी एक 10 साल के मासूम को तेज रफ्तार हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

10-year-old child dies
हाईवा की चपेट में आकर 10 साल के मासूम की मौत
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:12 AM IST

बलौदाबाजारः जिले के खैन्दा गांव में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक 10 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार हाईवा ने साइकिल से जा रहे बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे में मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद हाईवा का ड्राइवर फरार हो गया.

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

सड़क हादसे में मासूम की मौत

बलौदाबाजार जिले में फिर से एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. घटना बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के अंर्तगत ग्राम खैन्दा की है, जहां एक 10 साल का बच्चा साइकिल से बलौदाबाजार की ओर आ रहा था, तभी फैक्ट्री की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बच्चा हाईवा के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सरपंच की मौत

ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

आए दिन हो रहे सड़क हादसों से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया. घंटों जाम रहने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहीं पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया. परिजनों के मुआवजे की मांग पूरी की गई है. मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार ने 25 हजार मुआवजे की राशि दी. साथ ही हाईवा के मालिक ने भी परिजनों को 1 लाख 75 हजार रुपए दिए.

बलौदाबाजारः जिले के खैन्दा गांव में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक 10 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार हाईवा ने साइकिल से जा रहे बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे में मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद हाईवा का ड्राइवर फरार हो गया.

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

सड़क हादसे में मासूम की मौत

बलौदाबाजार जिले में फिर से एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. घटना बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के अंर्तगत ग्राम खैन्दा की है, जहां एक 10 साल का बच्चा साइकिल से बलौदाबाजार की ओर आ रहा था, तभी फैक्ट्री की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बच्चा हाईवा के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सरपंच की मौत

ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

आए दिन हो रहे सड़क हादसों से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया. घंटों जाम रहने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहीं पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया. परिजनों के मुआवजे की मांग पूरी की गई है. मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार ने 25 हजार मुआवजे की राशि दी. साथ ही हाईवा के मालिक ने भी परिजनों को 1 लाख 75 हजार रुपए दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.