बलौदाबाजार: कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बया की शासकीय स्कूल की शिक्षिका रीना ठाकुर को पिछले 8 महीने से वेतन नहीं मिला है. उसने प्राचार्य आर आर जगत और क्लर्क हरीश पालेश्वर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब इस पूरे मामले की जानकारी के बाद कसडोल BEO ने DDO को तुरंत वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं.
प्राचार्य और क्लर्क पर गंभीर आरोप
पीड़ित शिक्षिका रीना ठाकुर का कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण उसके परिवार में भुखमरी की स्थिति बन चुकी है. शिक्षिका ने क्लर्क हरीश पालेश्वर पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है. शिक्षिका रीना ठाकुर ने 8 माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत सर्व शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे से भी की, तब मामला गरमाया. शिक्षिका ने DDO को जानबूझकर वेतन न बनाने की बात और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. जिस पर विवेक दुबे ने CMO को शिक्षिका के आवेदन की कॉपी ट्वीट कर कहा कि 'जिस महिला शिक्षिका को 8 माह से वेतन न मिला हो, उसकी आर्थिक और मानसिक स्थिति कैसी होगी', साथ ही उन्होंने शासन से प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन भी किया है.
कांकेर में मनरेगा के कर्मचारियों को 5 महीने से नहीं मिला वेतन
DDO की लापरवाही के चलते 8 महीने से नही बना शिक्षिका का वेतन
Etv भारत ने जब इस पूरे मामले में कसडोल BEO कमलेश गुप्ता से बात की, तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में शनिवार को आया है, जिसके बाद मैंने DDO को पत्र लिखकर शिक्षिका का बिल भुगतान करने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि बया स्कूल निश्चित ही कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत आता है, लेकिन उसका DDO चांदन स्कूल के अन्तर्गत है. उन्होंने कहा कि शिक्षिका को पिछले 8 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके लिए खेद है. उन्होंने शिक्षिका को 1-2 दिन के भीतर वेतन भुगतान करने की बात कही है.