बलौदाबाजार : भाटापारा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों ने सोमवार को प्रथम सम्मेलन के साथ शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत के सभागार में रखा गया था. जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोग शामिल हुए.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत राज्यगीत के साथ शुरू हुआ. जिला पंचायत CEO ने सबसे पहले नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा को शपथ दिलाया. उसके बाद उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, फिर बारी- बारी से समस्त जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया गया.
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत की ओर से पंचसूत्र पांच प्रमुख योजनाओं को सदस्यों को बताया गया जो राज्य सरकार ने निर्धारित किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि 'आप सभी के सहयोग से हमारे जिले को राज्य में अग्रणी बनाना है. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी, योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना हम सब की जिम्मेदारी है'
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर ने कहा कि 'महिलाओं को सभी क्षेत्रों में आगे लाना है. पंचायतों के माध्यम से महिलाओं को स्व सहायता समूह के माध्यम से और सशक्त बनाना है. जिला पंचायत की ओर से समस्त जिला पंचायत सदस्यों को पंचायत अधिनियम की पुस्तक, डायरी, कलेंडर भेंट किए गए. इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग की प्रकाशित जनमन पत्रिका भी दिया गया. जिसमें प्रति माह सरकार की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्रकाशित होती है.