ETV Bharat / state

बलौदा बाजार : नर्स के घर प्रशासनिक अमले ने मारा छापा, चौंक गए ये सामान देखकर

रामसागरपारा तालाब में रहने वाली नर्स डागेश्वरी यदु के घर प्रशासनिक अमले ने छापा मारा है.नर्स के घर से शराब की बोतल, दवाइया, मिली है. साथ ही नर्स के घर से एक प्रेस आईडी कार्ड भी मिला है.

author img

By

Published : May 26, 2019, 8:20 PM IST

Updated : May 26, 2019, 9:32 PM IST

नर्स के घर प्रशासनिक अमले ने मारा छापा

बलौदा बाजार: जिले के रामसागरपारा तालाब में रहने वाली नर्स डागेश्वरी यदु के घर प्रशासनिक अमले ने छापा मारा है. इस दौरान नर्स के घर से शराब की बोतल, दवाइया, मिली है. साथ ही नर्स के घर से एक प्रेस आईडी कार्ड भी मिला है.

नर्स के घर प्रशासनिक अमले ने मारा छापा

बता दें कि प्रशासनिक अमले ने जब नर्स के घर छापा मारा, तो घर के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए, क्योंकि नर्स ने अपने ही घर को अस्पताल बना रखा था. मरीज के लिए छोटे-छोटे केबिन बने थे, जिसमे बेड लगे हुए थे. वहीं जब तक महिला के घर प्रशासनिक अमला छापा मारने पहुंचा तब तक नर्स ज्यादातर सामान घर से गायब कर चुकी थी.

नर्स घर पर करती थी नसबन्दी और डिलीवरी
प्रशासनिक अमले ने नर्स के पूर्व पति अरुण यादव के रिसदा स्थित घर में भी छापा मारा, तो वहां घर के कमरे में बैड रखा हुआ मिला, जहां वो नसबन्दी और डिलीवरी करती थी. साथ ही ब्लड के सैम्पल, दवाइयां और हाल ही में इस्तेमाल किए गए ड्रिप मिले, जिसे जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है.

नर्स डागेश्वरी को किया गया है निलंबित
इस संबंध में सीएमएचओ योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि नर्स डागेश्वरी को निलंबित कर दिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने उसे बर्खास्त भी किया जाएगा. सीएमएचओ ने नर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी बात कही है. वहीं सीएमएचओ ने कहा कि इस काम में जिन लोगों ने नर्स का साथ दिया है उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

8 साल पहले ही पत्नी से ले चुका है तलाक
छापे के दौरान जब टीम नर्स के पूर्व पति अरुण यादव के घर पहुंची तो उन्होंने बताया कि वह पिछले 8 साल पहले ही पत्नी से तलाक ले चुका है. इस पूरे मामले में पूर्व पति ने बताया कि नर्स डागेश्वरी और पूर्व सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी साथ मिलकर काम करते हैं.

झगड़ कर किरायेदारों को भगा देती थी बाहर
वहीं पूर्व पति के घर छापे के दौरान मिले समान को लेकर सवाल पूछा गया तो उसका कहना था कि डागेश्वरी यदु और डॉ. प्रमोद तिवारी मेरे घर को किराए पर लेकर वहां नर्सिंग होम चलाना चाहते थे. अरुण यादव ने बताया कि उसने अपना घर पहले किराए पर दिया था, लेकिन डागेश्वरी झगड़ कर किरायेदारों को भगा देती थी. उसने यह भी बताया कि वह किराना दुकान भी खोल रखा था, लेकिन नर्स ने उसे भी बंद करवा दिया. पति का कहना था कि जीवन यापन करने के लिए उन्हें किराए पर मकान देना पड़ा.

पूर्व सीएमएचओ के बीच है अवैध संबंध
वहीं अरुण यादव ने आरोप लगाया कि उनकी पूर्व पत्नी डागेश्वरी और पूर्व सीएमएचओ के बीच अवैध संबंध है, जिसके चलते वह पत्नी से मारपीट करता था, लेकिन डागेश्वरी ने फर्जी केस बनवाकर मुझे तीन बार जेल भेजवाया था.

अवैध तरीके से कर रही है महिलाओं की नसबंदी और डिलीवरी
इस संबंध में प्रशासनिक अमले ने कहा कि पिछले कई सालों से नर्स अपने घर में अवैध तरीके से महिलाओं की नसबंदी और डिलीवरी कराते आ रही है. नर्स की खोजबीन जारी है जल्द ही उसे पकड़ने की बात कही है.

बलौदा बाजार: जिले के रामसागरपारा तालाब में रहने वाली नर्स डागेश्वरी यदु के घर प्रशासनिक अमले ने छापा मारा है. इस दौरान नर्स के घर से शराब की बोतल, दवाइया, मिली है. साथ ही नर्स के घर से एक प्रेस आईडी कार्ड भी मिला है.

नर्स के घर प्रशासनिक अमले ने मारा छापा

बता दें कि प्रशासनिक अमले ने जब नर्स के घर छापा मारा, तो घर के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए, क्योंकि नर्स ने अपने ही घर को अस्पताल बना रखा था. मरीज के लिए छोटे-छोटे केबिन बने थे, जिसमे बेड लगे हुए थे. वहीं जब तक महिला के घर प्रशासनिक अमला छापा मारने पहुंचा तब तक नर्स ज्यादातर सामान घर से गायब कर चुकी थी.

नर्स घर पर करती थी नसबन्दी और डिलीवरी
प्रशासनिक अमले ने नर्स के पूर्व पति अरुण यादव के रिसदा स्थित घर में भी छापा मारा, तो वहां घर के कमरे में बैड रखा हुआ मिला, जहां वो नसबन्दी और डिलीवरी करती थी. साथ ही ब्लड के सैम्पल, दवाइयां और हाल ही में इस्तेमाल किए गए ड्रिप मिले, जिसे जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है.

नर्स डागेश्वरी को किया गया है निलंबित
इस संबंध में सीएमएचओ योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि नर्स डागेश्वरी को निलंबित कर दिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने उसे बर्खास्त भी किया जाएगा. सीएमएचओ ने नर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी बात कही है. वहीं सीएमएचओ ने कहा कि इस काम में जिन लोगों ने नर्स का साथ दिया है उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

8 साल पहले ही पत्नी से ले चुका है तलाक
छापे के दौरान जब टीम नर्स के पूर्व पति अरुण यादव के घर पहुंची तो उन्होंने बताया कि वह पिछले 8 साल पहले ही पत्नी से तलाक ले चुका है. इस पूरे मामले में पूर्व पति ने बताया कि नर्स डागेश्वरी और पूर्व सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी साथ मिलकर काम करते हैं.

झगड़ कर किरायेदारों को भगा देती थी बाहर
वहीं पूर्व पति के घर छापे के दौरान मिले समान को लेकर सवाल पूछा गया तो उसका कहना था कि डागेश्वरी यदु और डॉ. प्रमोद तिवारी मेरे घर को किराए पर लेकर वहां नर्सिंग होम चलाना चाहते थे. अरुण यादव ने बताया कि उसने अपना घर पहले किराए पर दिया था, लेकिन डागेश्वरी झगड़ कर किरायेदारों को भगा देती थी. उसने यह भी बताया कि वह किराना दुकान भी खोल रखा था, लेकिन नर्स ने उसे भी बंद करवा दिया. पति का कहना था कि जीवन यापन करने के लिए उन्हें किराए पर मकान देना पड़ा.

पूर्व सीएमएचओ के बीच है अवैध संबंध
वहीं अरुण यादव ने आरोप लगाया कि उनकी पूर्व पत्नी डागेश्वरी और पूर्व सीएमएचओ के बीच अवैध संबंध है, जिसके चलते वह पत्नी से मारपीट करता था, लेकिन डागेश्वरी ने फर्जी केस बनवाकर मुझे तीन बार जेल भेजवाया था.

अवैध तरीके से कर रही है महिलाओं की नसबंदी और डिलीवरी
इस संबंध में प्रशासनिक अमले ने कहा कि पिछले कई सालों से नर्स अपने घर में अवैध तरीके से महिलाओं की नसबंदी और डिलीवरी कराते आ रही है. नर्स की खोजबीन जारी है जल्द ही उसे पकड़ने की बात कही है.

Intro:



बलौदा बाजार बाजार के रामसागर पारा तालाब में रहने वाली नर्स डागेश्वरी यदु के घर आज प्रशासनिक अमले ने छापा मारा।। कुछ दिन पूर्व नर्स ने एक महिला की नसबंदी की थी जिससे उसकी मौत हो गई थी।।

नर्स के घर जब छापा मारा गया घर के अंदर नजारा देखकर सब हैरान हो गए हैं दरअसल नर्स ने अपने घर को ही अस्प्ताल बना रखा था। पेशेंट के लिए छोटे छोटे केबिन जिसमे बेड लगे हुए थे। ।। वही जब तक महिला के घर प्रशासनिक अमला छापा मारने पहुंचा तब तक नर्स ने ज्यादातर सामान घर से गायब करवा दिया था।।वही नर्स के पूर्व पति अरुण यादव के रिसदा स्थित घर छापा मारा गया तो वहां भी घर के कमरे बैड मिला रखा म
मिला। जहा वो नसबन्दी और डिलीवरी करती थी ।।साथ ही ब्लड के सैम्पल, दवाइयां, ओर हाल ही में इस्तेमाल किए गए ड्रिप मिले जिसे जप्त कर जांच के लिए भेज दिया।।

नर्स के घर छापा मार कार्यवाही के दौरान जब घर की तलाशी ली गई तब घर तो नर्स के घर से शराब की बॉटल , दवाइया, मिली।। साथ ही नर्स के घर एक प्रेस आईडी कार्ड भी मिला।।
बता दे के नसबंदी करने से मृत होने वाली महिला पूर्णिमा की मौत के बाद से ही नर्स फरार है।।



वहीं कारवाही पर सीएमएचओ योगेश कुमार शर्मा ने बताया कहा कि नर्स डागेश्वरी को निलंबित कर दिया गया है वही जांच उपरांत सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी।। जरूरत पड़ने उसे बर्खास्त किया जाएगा।। सीएमएचओ ने नर्स के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की बात भी कही।।
वहीं इस काम में जिन लोगों ने नर्स का साथ दिया है उन पर भी कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।।



Body:पूर्व सीएमएचओ और नर्स के जुड़े हैं तार

वही छापे के दौरान जब टीम नर्स के पूर्व पति अरुण यादव के घर पहुच तो उन्होंने बताया कि वह पिछले 8 सालों से अपनी पत्नी से तलाक ले चुका है।

इस पूरे मामले में पूर्व पति ने बताया की डागेश्वरी पूर्व सीएमएचओ डॉ प्रमोद तिवारी मिलकर काम करते हैं।
वहीं पूर्व पति के घर छापे के दौरान मिलेगा समान को लेकर सवाल पूछा गया तो उसका कहना था डागेश्वरी यदु और डॉ प्रमोद तिवारी मेरे घर को किराए पर लेकर वहां नर्सिंग होम चलाना चाहते थे।। मैंने अपना घर पहले किराए पर दिया था लेकिन डागेश्वरी झगड़ कर किरायेदारों को भगा देती है। मैंने किराना दुकान भी खोला था लेकिन उसे भी बंद करवा दिया मेरा जीना खाना कैसे चलेगा इसलिए मैंने उन्हें किराए पर देने की बात कही थी।।
वही उसके पूर्व पति ने बताया कि उनकी पत्नी डागेश्वरी और पूर्व सीएमएचओ के बीच अवैध संबंध है। जिसके चलते में मारपीट करता था लेकिन उसने मुझे ही खुद फर्जी केस बनवाकर तीन बार जेल भेज दिया।। वही तीन दिन पहले मुझे थाने में बैठवा दिया था।।


प्रशासनिक अमले ने कहा है नर्स की खोजबीन जारी है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।। लगातार पिछले कई सालों से नर्स अपने घर में अवैध तरीके से महिलाओं की नसबंदी और डिलीवरी कराते आ रही है।



Conclusion:बाइट

सीएमएचओ
योगेश कुमार शर्मा


वॉक थ्रू में
जो बाइट है उसमे नयाब तहसीलदार है।
अंजली शर्मा

बाइट

अरुण यादव
नर्स का पूर्व पति

घर के शॉट छापामार कार्रवाई की शार्ट घर को सील करते हुए शॉट, दवाइयों के शॉट, घर में मिली शराब की बोतले,


Last Updated : May 26, 2019, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.