पत्रकारों के सवाल का दिया जवाब
- सवाल: रायपुर लोकसभा में भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी और प्रमोद दुबे परिचित चेहरा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आप नए चेहरे हैं कैसे चुनौती मानते हैं.
जैसे ही प्रमोद दुबे ने जवाब देना शुरू ही किया था तभी रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने यह कह दिया कि हम लोग किस लिए हैं फिर दुबे ने सत्यनारायण शर्मा को रोकते हुए कहा कि 'मैं रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का अध्यक्ष रह चुका हूं जिसमें बस्तर से लेकर सरगुजा तक और सराईपाली से लेकर डोंगरगढ़ तक के कॉलेज आते थे, उस समय से मैंने राजनीति की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि 'रायपुर ग्रामीण जिला युवक कांग्रेस का अध्यक्ष रह चुका हूं. इसलिए हमने गांव में जाकर काम किया. वहीं क्षेत्र के सीमेंट प्लांट में आंदोलन करके युवाओं की नौकरी लगाई थी.
इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब वो उल्टा मीडिया से सवाल पूछने लगे कि कौन कह रहा है कि मैं नया हूं. आप भाजपा के बारे में बोल रहे होंगे हो सकता है.
उन्होंने कहा कि 'मैं 25 साल से राजनीति कर रहा हूं एक-एक गांव के हर एक मोहल्ले का नाम पूछ लीजिए मुझसे. यहां के लोगों से मेरे बारे में पूछ लीजिए, हो सकता है आपको किसी ने गलत जानकारी दी है.
- दूसरा सवाल: भाजपा ने कहा है कि जो पार्टी देशद्रोह को अपराध नहीं मानती है ऐसी पार्टी को एक भी वोट नहीं देना चाहिए?
इसके जवाब में वो पत्रकारों से कहने लगे कि 'कौन कहा है ऐसा किसी ने नहीं कहा है.' उन्होंने कहा कि वो लोग घोषणा पत्र को हमारे ठीक से पढ़ते नहीं है, अपने अनुसार अपना विचार बनाते हैं और इससे हमे कोई लेना देना नहीं है. हम देशभक्त लोग हैं हमें उनसे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है'.
- तीसरा सवाल: लोकसभा चुनाव में जीत का मर्जिन कितना रहेगा
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 65 प्लस वाले हैं उनसे जाकर पूछिए, हम लोग ऐसा दावा नहीं करते.
- चौथा सवाल: भाटापारा में कांग्रेस गुटबाजी में बंटी है, आपने विधानसभा चुनाव में यहां से सीट हार गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में गुटबाजी को कैसे मैनेज करेंगे.
इसके जवाब में प्रमोद दुबे ने कहा कि, सब एक हो गए हैं, वह समय दूसरा था और अब भाजपा की गुटबाजी देखिए. इस दौरान प्रमोद दुबे बलौदा बाजार को अपने मामा, मौसी और जीजा का का गांव बताते नजर आए.
जनता किसे देगी आशीर्वाद, किसे मिलेगा वनवास
बता दें कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में रायपुर के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को सभी लोग जानते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी यह नए चेहरे के रूप में लोगों के सामने आए हैं और इस चुनावी मैदान में उतरे हैं अब देखना यह होगा कि इस चुनाव परिणाम में किसकी जीत होती है.