बलौदाबाजार: नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई है. स्कूल के पहले दिन बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला, जहां बच्चों में नई कक्षा में पहुंचने के साथ-साथ इतने दिनों बाद दोस्तों से मिलने की भी खुशी देखी गई.
इस दौरान जिले भर के स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. तिलक लगाकर स्कूली बच्चों का स्वागत किया गया. साथ ही बच्चों को नई कक्षा में प्रवेश के लिए बधाईयां भी दी गईं.
निःशुल्क पुस्तक और स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण शुरू
जिला शिक्षा अधिकारी ए के भार्गव ने बताया कि, 'कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार जिले के सभी स्कूलों में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक और स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण भी शुरू हो गया है. इसके साथ ही स्कूल के पहले दिन बच्चों को अंकसूची भी दी गई'.
बता दें कि जिले में कुल 3 लाख 7 हजार बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें दी जाएंगी, इनमें 2 लाख 82 हजार हिन्दी माध्यम के स्कूलों और 25 हजार अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए हैं.