बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के रूप में दीपक कुमार झा ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान बलौदाबाजार पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. इसके अलावा जिले के पूर्व एसपी आईके एलेसेला, एएसपी पीतांबर पटेल और एसडीपीओ सुभाष दास सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. वहीं पदभार संभालते ही एसएसपी दीपक कुमार झा ने कार्यालय समेत अपने सभी विभागों का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: गंभीरता, पारदर्शिता से हो जवानों को आवास आवंटन का काम : सीएम भूपेश बघेल
ऑडियो वायरल होने के बाद किया गया ट्रांसफर
बता दें कि कल बलौदाबाजार के पूर्व एसपी आईके एलेसेला का कथित ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें एसपी ने एक आरक्षक से अभद्रतापूर्वक बात की थी. हालांकि देर शाम तक एसपी साहब का ट्रांसफर हो गया और उनकी जगह एसएसपी दीपक झा को बलौदाबाजार की जिम्मेदारी सौंपी गई.
शिकायतों पर तत्काल होगी कार्रवाई : एसएसपी
नये एसएसपी दीपक कुमार झा पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए. उन्होंने बताया कि सभी विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर विभागवार जानकारी ले रहा हूं. वहीं जिन मामलों में ज्यादा शिकायत आ रही थी, उन पर तत्काल कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलिस थाना और चौकी का निरीक्षण करने के बाद जो शिकायतें मिलेंगी, उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.