ETV Bharat / state

फील्ड में काम करने वाले कर्मियों की होगी कोरोना जांच, एक साथ 4 जगहों पर लगेगा शिविर

बलौदाबाजार में मैदानी कर्मियों की कोरोना जांच के लिए 8 सितंबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मंगलवार को बलौदाबाजार विकासखंड में एक साथ 4 जगहों पर शिविर लगाया जाएगा.

Special campaign for corona testing of field workers from 8 September in balodabazar
मैदानी कर्मियों की कोरोना जांच के लिए 8 सितंबर से विशेष अभियान
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:24 PM IST

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार कोरोना की जांच के लिए जिले में मंगलवार यानी 8 सितंबर से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि जिले के सभी 6 विकासखंड, मुख्यालयों सहित आश्रित चुनिंदा गांवों में यह जांच शिविर लगाए जायेंगे. विशेषकर सरकारी कामों में लगे मैदानी कर्मचारियों की जांच को ध्यान में रखते हुए ये जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. हालांकि इसमें जरूरतमंद आम नागरिक के आने पर कोई रोक नहीं है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित रूप से संचालित जांच का कार्य हमेशा की तरह निर्धारित अस्पतालों में जारी रहेगा.

SDM लवीना पाण्डेय ने बताया कि सघन जांच अभियान के अन्तर्गत पहला शिविर मंगलवार यानी 8 सितंबर को बलौदाबाजार विकासखंड के 4 जगहों पर एक साथ लगेगा. बता दें कि जिला मुख्यालय के चक्रपाणि स्कूल सहित अर्जुनी, लाहोद और लवन के सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा. शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक जांच के लिए सैंपल ली जायेगी.

इन तारीखों पर दें ध्यान

स्वास्थ्य विभाग की एक्सपर्ट टीम इन शिविरों में तैनात रहेगी. वहीं चारों शिविर मिलाकर 400 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद 9 सितंबर को पलारी, 10 सितंबर को कसडोल, 11 सितंबर को बिलाईगढ़, 12 सितंबर को भाटापारा और 13 सितंबर को सिमगा विकासखंड में कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें: राजनांदगांव: जिले के हर थाने में तैनात पुलिस जवानों का होगा कोरोना टेस्ट

कलेक्टर जैन का कहना है कि मैदानी अधिकारी और कर्मचारी जिला प्रशासन के आदेश-निर्देश को आम जनता के बीच पहुंचाने में महत्वपूर्ण सेतु का काम करते हैं. रोजाना सैकड़ों लोगों से मिलते हैं. ऐसे में अगर वे संक्रमित हो गए तो सैंकड़ों लोगों के संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाएगी. वहीं विशेष शिविर लगाने का एक अन्य उद्देश्य यह भी है कि जांच के लिए बिना डर के ग्रामीण सामने आए और निशुल्क जांच सुविधा का लाभ उठाएं.

कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए ये निर्देश

शिविर में विकासखंड के पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन, RAEO, थाना प्रभारी और स्टाफ आकर जांच कराएंगे. कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने मैदानी अमले की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं.

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार कोरोना की जांच के लिए जिले में मंगलवार यानी 8 सितंबर से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि जिले के सभी 6 विकासखंड, मुख्यालयों सहित आश्रित चुनिंदा गांवों में यह जांच शिविर लगाए जायेंगे. विशेषकर सरकारी कामों में लगे मैदानी कर्मचारियों की जांच को ध्यान में रखते हुए ये जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. हालांकि इसमें जरूरतमंद आम नागरिक के आने पर कोई रोक नहीं है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित रूप से संचालित जांच का कार्य हमेशा की तरह निर्धारित अस्पतालों में जारी रहेगा.

SDM लवीना पाण्डेय ने बताया कि सघन जांच अभियान के अन्तर्गत पहला शिविर मंगलवार यानी 8 सितंबर को बलौदाबाजार विकासखंड के 4 जगहों पर एक साथ लगेगा. बता दें कि जिला मुख्यालय के चक्रपाणि स्कूल सहित अर्जुनी, लाहोद और लवन के सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा. शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक जांच के लिए सैंपल ली जायेगी.

इन तारीखों पर दें ध्यान

स्वास्थ्य विभाग की एक्सपर्ट टीम इन शिविरों में तैनात रहेगी. वहीं चारों शिविर मिलाकर 400 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद 9 सितंबर को पलारी, 10 सितंबर को कसडोल, 11 सितंबर को बिलाईगढ़, 12 सितंबर को भाटापारा और 13 सितंबर को सिमगा विकासखंड में कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें: राजनांदगांव: जिले के हर थाने में तैनात पुलिस जवानों का होगा कोरोना टेस्ट

कलेक्टर जैन का कहना है कि मैदानी अधिकारी और कर्मचारी जिला प्रशासन के आदेश-निर्देश को आम जनता के बीच पहुंचाने में महत्वपूर्ण सेतु का काम करते हैं. रोजाना सैकड़ों लोगों से मिलते हैं. ऐसे में अगर वे संक्रमित हो गए तो सैंकड़ों लोगों के संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाएगी. वहीं विशेष शिविर लगाने का एक अन्य उद्देश्य यह भी है कि जांच के लिए बिना डर के ग्रामीण सामने आए और निशुल्क जांच सुविधा का लाभ उठाएं.

कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए ये निर्देश

शिविर में विकासखंड के पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन, RAEO, थाना प्रभारी और स्टाफ आकर जांच कराएंगे. कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने मैदानी अमले की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.