बलौदाबाजार: पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिले में घोषित कंटेंनमेंट क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान शासन के दिए गए निर्देश और नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कंटेंनमेंट जोन सुरक्षा डयूटी में लगे पुलिस जवानों का हाल-चाल पूछा और उनका हौसला भी बढ़ाया.
कोरोना महामारी के हालातों, व्यवस्थाओं, पुलिस बल और सुरक्षा प्रबंधन का जायजा लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर बिलाईगढ़ पहुंचे थे. यहां उन्होंने कंटेंनमेंट जोन ग्राम मनपसार, डोंगियाभाटा, पुरगांव, नरधा और लवन क्षेत्र में ग्राम बगबुडा का दौरा किया. इन सभी ग्रामों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
एसपी ने कोरोना वॉरियर्स को दिए निर्देश
इस क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम और आवश्यक सावधानी बरतने के लिए पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित मेडिकल टीम के साथ, अधिकारियों और पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इन ग्रामों के स्कूल, पंचायत भवन आदि में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. हर सेंटर में जाकर स्वास्थ्य, भोजन, दवाई और आस-पास की साफ-सफाई सहित सभी सुविधाओं की जानकारी ली.
पढ़ें- बलौदाबाजार में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि
क्वॉरेंटाइन सेंटर के अधिकारी-कर्मचारी से की बात
पुलिस अधीक्षक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों से सभी आवश्यक पहलुओं पर बात की और खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए शासन के निर्देशों और नियमों के पालन की हिदायत दी. विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और ये कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी आने पर उन्हें फोन कर अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों की ड्यूटी के प्रति कर्मठता और समर्पण भावना के लिए धन्यवाद देकर उनका हौसला बढ़ाया.