बलौदाबाजार: कसडोल नगर पंचायत और सीसी रोड का भूमिपूजन करने कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया कसडोल पहुंचे. इस दौरान मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मंत्री ने सभा को संबोधित किया. उसके बाद कसडोल के स्कूल मैदान में बच्चों की ओर से सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी गई.
पढ़ें- वनभूमि पर युवक ने किया कब्जा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति
इस दौरान मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार नगर की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है. इस कारण सभी नगर पंचायतों में 50-50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा कसडोल नगर में डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों की मंजूरी मिली है. पूरे प्रदेश के सभी नगरों में स्वच्छता को लेकर प्रदेश सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं है.