बलौदाबाजार: नक्सली हमले को लेकर कांग्रेस सरकार के मंत्री शिव डहरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. डहरिया का कहना है कि 'भाजपा सरकार के समय में ज्यादातर नक्सली हमले हुए हैं'.
'तीन तहसील से 14 जिलों तक पहुंचे नक्सली'
शिव डहरिया ने कहा कि 'नक्सल समस्या पहले तीन जिलों की तीन तहसील में थी, जो आज 14 जिलों तक पहुंच गई है'. उन्होंने कहा कि 'हम गोली का हल गोली से नहीं देना चाहते. इस मामले में सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए, जो लोग इस विचारधारा में है, उनकी समस्या का निराकरण होना चाहिए'.
फिर सक्रिय हुए नक्सली
बता दें कि जहां पिछले छह माह से नक्सलियों को बैकफुट पर माना जा रहा था, वहीं कांकेर और धमतरी में हुई नक्सली वारदात के बाद माना जा रहा है कि नक्सली एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. धमतरी और महासमुंद जिले के बीच में वारदात होने से दोनों जिलों में नक्सलियों के होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. यह प्रदेश सरकार के लिए भी चिंता का विषय है.
पांच जवान हुए शहीद
लोकसभा चुनाव की तारीख जस-जस नजदीक आ रही है, तस-तस सूबे में नक्सल समस्या पैर पसार रही है. पिछले दो दिनों के दौरान हुए नक्सल हमले में सुरक्ष बल के पांच जवान शहीद हुए हैं.
चार जवानों ने दी शहादत
अगर बात की जाए कांकेर की, तो साल 2017-18 में यहां 7 जवान शहीद हुए थे. वहीं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद के तीन माह में सीआरपीएफ के 4 जवान नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो चुके हैं.