बलौदाबाजार: कोरोना वायरस की वजह से छ्त्तीसगढ़ सरकार ने सभी सरकारी राशन दुकानों में 2 माह का राशन एक साथ जारी करने का आदेश दिया है. लेकिन कसडोल क्षेत्र में राशन दुकान संचालकों पर राशन सामग्रियों में गड़बड़ी करने का आरोप है.
शानिवार को कसडोल के बलार रोड में संचालित शासकीय राशन दुकान संचालक कर्मा माता महिला समूह की अध्यक्ष फूलबाई साहू पर 20 क्विंटल चावल गबन करने का आरोप लगा है. इससे पहले कसडोल क्षेत्र के बिलारी गांव में भी कुछ दिन पहले 89 क्विंटल चावल गबन का मामला सामने आया था, जिसकी जांच की जा रही है.
शनिवार की सुबह कसडोल एसडीएम को बलार रोड के लोगों ने सूचना दी कि रात में उचित मूल्य की दुकान से एक गाड़ी में भरकर चावलों को दूसरी जगह ले जाया गया है, जिसकी सूचना पर कसडोल एस डी एम के साथ खाद्य विभाग और राजस्व अमला मौके पर पंहुचा. राशन दुकान से चावल का 20 क्विंटल स्टॉक कम पाया गया. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.
अभी जांच की जा रही हैं
मामले पर बुजुर्ग महिला सावित्री साहू नेआरोप लगाते हुए बताया कि रात को करीब 12 बजे कर्मा माता महिला समूह की अध्यक्ष फूलबाई ने चावल की बोरी को वाहन में लोड कराया था, जिसको देखने के बाद बुजुर्ग महिला ने शोर-शराबा कर दिया. जिससे मौके पर मौजूद सभी लोग वाहन सहित फरार हो गए. इसकी सूचना कसडोल SDM को शनिवार की सुबह दी गई. फिलहाल इस मामले पर कसडोल SDM और खाद्य निरीक्षक की टीम जांच कर रही है.