बलौदाबाजार: पुलिस प्रशासन की टीम ने बहुचर्चित बीजेपी नेता मालती बंजारे के हत्या के मामले में दूसरे आरोपी को पकड़ने में एक और कामयाबी हासिल की है. इस मर्डर मिस्ट्री में शामिल दूसरे आरोपी साहेब लाल बघेल को पुलिस ने धर दबोचा है.
पुलिस प्रशासन की माने तो हत्याकांड का दूसरा आरोपी साहेब लाल बघेल जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा कि आरोपी घटना के बाद गांव से फरार हो गया था और जम्मू में अलग-अलग स्थानों पर अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था. इस वजह से आरोपी का कोई निश्चित ठिकाना पता नहीं चल पा रहा था.
पढ़ें- बीजेपी नेता मालती बंजारे की हत्या का मामला, आरोपी को फांसी देने की मांग
हत्याकांड का अब तक 2 आरोपी गिरफ्तार
दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसे भटगांव थाने लेकर आई है. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.