बालौदाबाजार: बिलाईगढ़ के सारंगढ़-गिधौरी मेन रोड में डामर प्लांट में चिमनी की ऊंचाई कम होने की शिकायत पर बिलाईगढ़ SDM ने प्लांट का औचक निरीक्षण किया. दरअसल, चिमनी की ऊंचाई कम होने से आस-पास के लोगों को प्रदूषण के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी शिकायत बिलाईगढ़ SDM से की गई थी.
कागजात नहीं दिखा सके
मौके पर बिलाईगढ़ SDM केएल सोरी, तहसीलदार अमित श्रीवास्तव पहुंचे. प्लांट के मानक स्थिति प्रदूषण सर्टिफिकेट सहित दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन वहां पर मौजूद सुपरवाइजर किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत कर पाने में असमर्थ रहा. SDM ने जमीन के मालिक मोहन सिंघानिया और प्लांट मालिक दिनेश सिंह से जानकारी लेने के बाद कारवाई के आश्वासन दिए हैं.