बलौदा बाजार: जिले के तहसील मुख्यालय बिलाईगढ़ में धान व्यापारी मेसर्स रोहित देवांगन के व्यवसायिक परिसर में जांच के बाद 71 क्विंटल (177 बोरा ) धान जब्त किया गया है. आरोपी पर मंडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के दौरान स्टॉक में कुल 1 हजार 628 बोरे मिले. जिसमें से 177 बोरों का मंडी शुल्क जमा नहीं किया गया था. जब्त किए गए धान को सहकारी समिति प्रबंधक को सौंप दिया गया है.
बिलाईगढ़ SDM के एल सोरी ने बताया की जिला प्रशासन का साफ निर्देश है कि दूसरे राज्य से धान का अवैध परिवहन को रोका जाए. शासन ने निर्देश दिए हैं कि कोचिये दूसरे राज्य का धान यहां की धान खरीदी केंद्र में न बेच पाएं, इसका पूरा ध्यान रखें. साथ ही यहां के धान व्यापारियों के गोदामों की भी जांच करने के राज्य शासन ने निर्देश दिए हैं. सोरी ने बताया कि पिछले साल का धान इस साल न बिक पाए इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है.