ETV Bharat / state

सतनामी समाज के लोगों ने की राज्य को नशामुक्त बनाने की मांग - बलौदाबाजार

सतनामी समाज की सतनाम संदेश यात्रा रायपुर से होकर गुरु घासीदास के धाम गिरौदपुरी पंहुची. समाज ने सरकार से राज्य को नशामुक्त बनाने की मांग की है.

सतनाम संदेश यात्रा पहुंची गुरू घासीदास की तपोभूमि
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 12:03 PM IST

बलौदाबाजार : प्रगतिशील सतनामी समाज के बैनर तले सतनाम संदेश यात्रा रायपुर से बाबा गुरु घासीदास के धाम गिरौदपुरी पंहुची. सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एलएल कोसले के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई. आमापारा, गुरु घासीदास प्लाजा में स्थित जैतखम्भ की पूजा-अर्चना करने के बाद बड़ी संख्या में अनुयायी गुरू घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी पहुंचे.

सतनामी समाज ने सरकार से राज्य को नशामुक्त बनाने की मांग की है

एकता के सूत्र में जोड़ने का आह्वान

सतनाम संदेश यात्रा में ओडिशा, दुर्ग, बालोद, जगदलपुर, कोरिया, बिलासपुर,जांजगीर, महासमुंद और प्रदेश के कई क्षेत्रों से युवा शामिल हुए. यात्रा के माध्यम से युवाओं को सामाजिक एकता के सूत्र से जोड़ने का आह्वान किया गया.

पढ़ें :बड़ा फैसलाः 'आदिवासी नहीं अजीत जोगी'

नशामुक्त बनाने की मांग

सतनामी समाज ने सतनाम संदेश यात्रा के माध्यम से कुछ मांगें भी रखी हैं. समाज ने सरकार से 16% आरक्षण की बहाली और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का नाम गुरू घासीदास के नाम पर रखे जाने और राज्य को नशामुक्त बनाने की मांग रखी गई है.

बलौदाबाजार : प्रगतिशील सतनामी समाज के बैनर तले सतनाम संदेश यात्रा रायपुर से बाबा गुरु घासीदास के धाम गिरौदपुरी पंहुची. सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एलएल कोसले के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई. आमापारा, गुरु घासीदास प्लाजा में स्थित जैतखम्भ की पूजा-अर्चना करने के बाद बड़ी संख्या में अनुयायी गुरू घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी पहुंचे.

सतनामी समाज ने सरकार से राज्य को नशामुक्त बनाने की मांग की है

एकता के सूत्र में जोड़ने का आह्वान

सतनाम संदेश यात्रा में ओडिशा, दुर्ग, बालोद, जगदलपुर, कोरिया, बिलासपुर,जांजगीर, महासमुंद और प्रदेश के कई क्षेत्रों से युवा शामिल हुए. यात्रा के माध्यम से युवाओं को सामाजिक एकता के सूत्र से जोड़ने का आह्वान किया गया.

पढ़ें :बड़ा फैसलाः 'आदिवासी नहीं अजीत जोगी'

नशामुक्त बनाने की मांग

सतनामी समाज ने सतनाम संदेश यात्रा के माध्यम से कुछ मांगें भी रखी हैं. समाज ने सरकार से 16% आरक्षण की बहाली और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का नाम गुरू घासीदास के नाम पर रखे जाने और राज्य को नशामुक्त बनाने की मांग रखी गई है.

Intro:स्लग:-सतनाम संदेश यात्रा


बलौदाबाजार :- बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र गिरौदपुरी में सतनाम संदेश यात्रा पहुची जहाँ रायपुर से गिरौदपुरी धाम के प्रगतिशील सतनामी समाज के बैनर तले एल एल कोसले प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सतनामी समाज द्वारा सतनाम संदेश यात्रा निकाली गई. आमापारा गुरु घासीदास प्लाजा में स्थित जैतखाम की पूजा-अर्चना कर सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली को रवाना किया और बलौदाबाजार, लवन, कसडोल बिलाईगढ़ होते हुए गुरू घासीदास के तपोभूमि गिरौदपुरी में समाप्त किया. Body:इस यात्रा में ओडिसा, दुर्ग बालोद,जगदलपुर, कोरिया, बिलासपुर,जांजगीर महासमुंद तथा प्रदेश के सभी जगह से सामाजिक युवा सम्मिलित हुए। इसके माध्यम से युवाओं को समाजिक एकता के सूत्र से जोड़ा जाएगा. शासन-प्रशासन को सतनाम संदेश यात्रा के द्वारा 16% आरक्षण की बहाली,और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का नाम गुरू घासीदास के नाम पर रखे जाने,राज्य को नशामुक्त बनाने की मांग की है.
Conclusion:बाईट 01 :- चंद्रदेव राय - विधायक बिलाईगढ़

बाईट 02 :- एल एल कोसले - प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.