बलौदाबाजार : प्रगतिशील सतनामी समाज के बैनर तले सतनाम संदेश यात्रा रायपुर से बाबा गुरु घासीदास के धाम गिरौदपुरी पंहुची. सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एलएल कोसले के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई. आमापारा, गुरु घासीदास प्लाजा में स्थित जैतखम्भ की पूजा-अर्चना करने के बाद बड़ी संख्या में अनुयायी गुरू घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी पहुंचे.
एकता के सूत्र में जोड़ने का आह्वान
सतनाम संदेश यात्रा में ओडिशा, दुर्ग, बालोद, जगदलपुर, कोरिया, बिलासपुर,जांजगीर, महासमुंद और प्रदेश के कई क्षेत्रों से युवा शामिल हुए. यात्रा के माध्यम से युवाओं को सामाजिक एकता के सूत्र से जोड़ने का आह्वान किया गया.
पढ़ें :बड़ा फैसलाः 'आदिवासी नहीं अजीत जोगी'
नशामुक्त बनाने की मांग
सतनामी समाज ने सतनाम संदेश यात्रा के माध्यम से कुछ मांगें भी रखी हैं. समाज ने सरकार से 16% आरक्षण की बहाली और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का नाम गुरू घासीदास के नाम पर रखे जाने और राज्य को नशामुक्त बनाने की मांग रखी गई है.