ETV Bharat / state

भाटापारा के रामसागरपारा रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण - बलौदा बाजार रामसागरपारा रेलवे अंडर ब्रिज

भाटापारा अंतर्गत रामसागरपारा रेलवे अंडर ब्रिज (Ramsagarpara Railway Under Bridge of Bhatapara inaugurated) का लोकार्पण सांसद सुनील सोनी एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने किया.

Ramsagarpara Railway Under Bridge of Bhatapara inaugurated
भाटापारा के रामसागरपारा रेलवे अंडर ब्रिज का हुआ लोकार्पण
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 9:56 PM IST

बलौदा बाजार: सांसद सुनील सोनी और विधायक शिवरतन शर्मा ने भाटापारा अंतर्गत रामसागरपारा रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण (Ramsagarpara Railway Under Bridge of Bhatapara inaugurated) किया. भाटापारा क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा रामसागर पारा में बनाए गए दूसरे अंडर ब्रिज का लोकार्पण हुआ.

भाटापारा के पहला बाजार फाटक अंडर ब्रिज जिसको बने 1 साल से अधिक हो है, सड़के उखड़ गई है. इसे लेकर सवाल करने पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने लिखित शिकायत पर सभी पॉइंट्स की जांच कराने की बात कही गई है.

सांसद सुनील सोनी

अंडरब्रिज लोकार्पण व अन्य दो अंडर ब्रिज का काम होगा शुरू

इस विषय में सांसद सुनील सोनी ने बताया कि भाटापारा का बहुप्रतिक्षित मांग अंडरब्रिज का लोकार्पण करने के लिए हम यहां आए हैं. आने वाले समय में दो अंडरब्रिज का टेंडर हुआ है उसका भी काम हम तेजी से शुरू कराने का प्रयास करेंगे. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सारे अधिकारी आ रहे हैं, अभी उनसे बात करेंगे. दो बार मैं महापौर रहा हूं तो गुणवत्ता को समझता हूं.

यह भी पढ़ें: Action of Raipur SSP Prashant Agarwal: रायपुर में थाने से फरार आरोपी मामले में तीन आरक्षक लाइन अटैच

इस दौरान विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि भाटापारा रामसागर वार्ड मे रेल्वे अंडर ब्रिज का निर्माण हुआ है, जो लगभग 8 करोड़ की लागत से बना है. चौथी लाईन का काम शुरू होना है. निपनिया से हथबंद के बीच जितने रेलवे फाटक है. वहा अंडर ब्रिज बनने की योजना है. मैंने इनसे आग्रह किया है कि निपनिया हथबंद को प्राथमिकता से बना दे.

बलौदा बाजार: सांसद सुनील सोनी और विधायक शिवरतन शर्मा ने भाटापारा अंतर्गत रामसागरपारा रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण (Ramsagarpara Railway Under Bridge of Bhatapara inaugurated) किया. भाटापारा क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा रामसागर पारा में बनाए गए दूसरे अंडर ब्रिज का लोकार्पण हुआ.

भाटापारा के पहला बाजार फाटक अंडर ब्रिज जिसको बने 1 साल से अधिक हो है, सड़के उखड़ गई है. इसे लेकर सवाल करने पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने लिखित शिकायत पर सभी पॉइंट्स की जांच कराने की बात कही गई है.

सांसद सुनील सोनी

अंडरब्रिज लोकार्पण व अन्य दो अंडर ब्रिज का काम होगा शुरू

इस विषय में सांसद सुनील सोनी ने बताया कि भाटापारा का बहुप्रतिक्षित मांग अंडरब्रिज का लोकार्पण करने के लिए हम यहां आए हैं. आने वाले समय में दो अंडरब्रिज का टेंडर हुआ है उसका भी काम हम तेजी से शुरू कराने का प्रयास करेंगे. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सारे अधिकारी आ रहे हैं, अभी उनसे बात करेंगे. दो बार मैं महापौर रहा हूं तो गुणवत्ता को समझता हूं.

यह भी पढ़ें: Action of Raipur SSP Prashant Agarwal: रायपुर में थाने से फरार आरोपी मामले में तीन आरक्षक लाइन अटैच

इस दौरान विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि भाटापारा रामसागर वार्ड मे रेल्वे अंडर ब्रिज का निर्माण हुआ है, जो लगभग 8 करोड़ की लागत से बना है. चौथी लाईन का काम शुरू होना है. निपनिया से हथबंद के बीच जितने रेलवे फाटक है. वहा अंडर ब्रिज बनने की योजना है. मैंने इनसे आग्रह किया है कि निपनिया हथबंद को प्राथमिकता से बना दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.