बलौदाबाजार: रायपुर पुलिस के ASI और आरक्षक के खिलाफ बलौदा बाजार सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज होने के बाद रायपुर SSP अजय यादव ने ASI विनोद वर्मा और आरक्षक गजानंद वर्मा को सस्पेंड कर दिया है. दोनों पुलिसकर्मी बलौदा बाजार के रिसदा पटवारी महेंद्र मधुकर से एंटी करप्शन ब्यूरो का अफसर बताकर 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे.
5 लाख से 50 हजार पर पहुंचा मामला
जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को ASI विनोद वर्मा ने खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताकर 5 लाख रुपए की डिमांड की थी और पैसे ना देने पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा मारने की कार्रवाई करने की धमकी भी दी थी. पटवारी ने जब रिश्वत देने में असमर्थता दिखाई जिसके बाद ASI विनोद वर्मा और आरक्षक गजानंद वर्मा ने 8 जुलाई को पटवारी को फोन कर 50 हजार रुपए रिश्वत देने की बात कही.
पढ़ें: रायगढ़ कैश वैन लूटकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस जवानों का सम्मान
पटवारी की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
पटवारी मधुकर ने पिछले दिनों फोन पर हुई बातों को रिकॉर्ड कर लिया था. 9 जुलाई को जब ASI विनोद वर्मा और आरक्षक गजानंद वर्मा और पटवारी के घर रिश्वत लेने पहुंचे. उस दौरान पटवारी मधुकर ने सिटी कोतवाली को सूचित किया जिसके बीद पुलिस ने पहुंचकर ASI विनोद वर्मा और आरक्षक गजानंद वर्मा और एक उनके एक अन्य साथी अनिल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. ASI विनोद वर्मा और आरक्षक गजानंद वर्मा को कुछ दिन पहले ही एसीबी से रायपुर पुलिस में पदस्थ किया गया था.
पढ़ें: आरक्षक के घर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल जब्त
गिरफ्तारी के बाद निलंबन
बलौदा बाजार सिटी कोतवाली में दोनों पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज होने के बाद शुक्रवार को रायपुर SSP अजय यादव ने विनोद वर्मा और गजानंद वर्मा को निलंबित कर दिया है.