बलौदाबाजार/भाटापारा: हिंदुस्तान लीवर के कर्मचारियों ने पुलिस को लेकर जैन जनरल स्टोर्स पर छापेमारी की है. इस दौरान 67 हजार रुपए के एक कंपनी के प्रोडक्ट्स नकली मिले. मामले में स्टोर्स के मालिक को गिरफ्तार किया गया है.
नकली माल बेचने की मिली थी शिकायात
भाटापारा में नकली माल बनाने एवं बेचने की शिकायत हमेशा होती रहती है. शनिवार को कंपनी के कर्मचारियों को नकली माल मिला जो, जिसकी नकली कीमत लगभग 70 हजार थी, लेकिन असली प्रोडक्ट की कीमत लगभग 2 लाख आंकी गई है.
ग्राहक बनकर प्रोडक्ट की मांग
मामले में कंपनी के कर्मचारी ने ग्राहक बनकर नकली लैक्मे के प्रोडक्ट की मांग की, जिसमें जैन जनरल स्टोर्स के मालिक रोहन जैन ने करीब 70 हजार रुपए के प्रोडक्ट उनको दिया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत कर माल की जब्ती बनाई गई. आरोपी के खिलाफ धारा 420 और धारा 63 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.