ETV Bharat / state

भाटापारा: जनरल स्टोर्स पर हिंदुस्तान लीवर की छापेमारी, नकली मिले नामी कंपनी के प्रोडक्ट्स - हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड

हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की टीम ने बलौदाबाजार के भाटापारा में मौजूद जनरल स्टोर पर छापा मारा.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 4, 2019, 11:17 PM IST

बलौदाबाजार/भाटापारा: हिंदुस्तान लीवर के कर्मचारियों ने पुलिस को लेकर जैन जनरल स्टोर्स पर छापेमारी की है. इस दौरान 67 हजार रुपए के एक कंपनी के प्रोडक्ट्स नकली मिले. मामले में स्टोर्स के मालिक को गिरफ्तार किया गया है.

जनरल स्टोर्स पर छापा

नकली माल बेचने की मिली थी शिकायात
भाटापारा में नकली माल बनाने एवं बेचने की शिकायत हमेशा होती रहती है. शनिवार को कंपनी के कर्मचारियों को नकली माल मिला जो, जिसकी नकली कीमत लगभग 70 हजार थी, लेकिन असली प्रोडक्ट की कीमत लगभग 2 लाख आंकी गई है.


ग्राहक बनकर प्रोडक्ट की मांग
मामले में कंपनी के कर्मचारी ने ग्राहक बनकर नकली लैक्मे के प्रोडक्ट की मांग की, जिसमें जैन जनरल स्टोर्स के मालिक रोहन जैन ने करीब 70 हजार रुपए के प्रोडक्ट उनको दिया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत कर माल की जब्ती बनाई गई. आरोपी के खिलाफ धारा 420 और धारा 63 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

बलौदाबाजार/भाटापारा: हिंदुस्तान लीवर के कर्मचारियों ने पुलिस को लेकर जैन जनरल स्टोर्स पर छापेमारी की है. इस दौरान 67 हजार रुपए के एक कंपनी के प्रोडक्ट्स नकली मिले. मामले में स्टोर्स के मालिक को गिरफ्तार किया गया है.

जनरल स्टोर्स पर छापा

नकली माल बेचने की मिली थी शिकायात
भाटापारा में नकली माल बनाने एवं बेचने की शिकायत हमेशा होती रहती है. शनिवार को कंपनी के कर्मचारियों को नकली माल मिला जो, जिसकी नकली कीमत लगभग 70 हजार थी, लेकिन असली प्रोडक्ट की कीमत लगभग 2 लाख आंकी गई है.


ग्राहक बनकर प्रोडक्ट की मांग
मामले में कंपनी के कर्मचारी ने ग्राहक बनकर नकली लैक्मे के प्रोडक्ट की मांग की, जिसमें जैन जनरल स्टोर्स के मालिक रोहन जैन ने करीब 70 हजार रुपए के प्रोडक्ट उनको दिया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत कर माल की जब्ती बनाई गई. आरोपी के खिलाफ धारा 420 और धारा 63 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Intro:बीओ - भाटापारा मे नकली माल बनने एवं बेचने की षिकायत हमेषा होते रहती है लेकिन सही निर्देषन एवं पकड़ मे न आने की वजह से अपराधिक हमेषा गिरफ्त से बाहर हो जाता है, आज नकली माल की खोज मे घुमते कंपनी के कमचारीयो के हाथ लगा नकली माल जो,जिसकी नकली किमत लगभग 70 हजार थी लेकिन असली प्रोडक्ट की किमत लगभग 2 लाख आंकी गई। मामला भाटापारा का जहां जनरल स्टार्स की बहुत पुरानी प्रतिष्ठित दुकान जैन जनरल स्टोर्स मे गए और ग्राहक बनकर नकली लैक्मे के प्रोडक्ट की मांग की जिसमे जैन जनरल स्टोर्स के मालिक रोहन जैन मे करिब 70 हजार का प्रोडक्ट उनको दिया जिसके बाद पुलिस कंप्लेन कर माल की जब्ती बनाई गई जिसमे काजल,फाउंडेषन,लिप ग्लास,लेक्मे सन एक्सपर्ट,लेक्मे मेट लिपिस्टिीक,लेक्मे एप्सलुट लिपिस्टिीक, लेक्मे मेकअप फाउडेषन,लेक्मे फ्लोलेष फांउडेषन,लेक्मे वाटर प्रुफ आईडी,लाईनर,लेक्मे फरफोक्ट रेडियंष,लेक्मे एप्सलुट लिप पाउट कुल, लगभग 70 हजार का डूप्लीकेट माल जब्त किया और संचालक रोहन जैन को गिरफतार कर 420 एवं 63 आइटी की धारा लगाकर गिरफ्तार किया। कंपनी के फिल्ड आफिसरो ने सुरक्षा परपस से कैमरे मे आने से मना किया एवं उन्होने बताया कि बहुत दिनो से हम घुम धुम कर पता कर रहे,षिकायत मिली थी, नकली माल के किमत 67 हजार है वही अगर ये असली माल होता तो लगभग 2 लाख का माल है कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान एैसे व्यापारी पहुचाते है।

बाइट - के एल यादव , टीआई भाटापारा शहर थाना - ये हिंदुस्तान लीवर कंपनी लिमिटेड है इसका हेड आफिस हैदराबाद है अभी एक्जीकिटीव फिल्ड आफिसर लोग है कलकत्ता से , जो उस कंपनी के लीगल मे काम करते है और घुम घुम कर अपनी कंपनी का नकली माल बचाने के लिए पता करते है , ये काफि दिन से यहंा पता करते रहे और पता करते हुए आज यहां पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पता करते हुए आज शहरथाना भाटापारा आए और बताया गया कि जैन जरनल स्टोर्स है वहां इनके कंपनी का डूप्लीकेट माल बेचा जा रहा है जाके वहां पर रेड किया गया तो करीब 67 हजार किमत का नकली माल जब्त किया गया है आरेापी के विरूद्ध मे धारा 420 और धारा 63 आइटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
Body:nConclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.