बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में किसानों को धान बेचने में हो रही समस्याओं को देखते हुए सरकार ने धान खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाते हुए धान खरीदी को 15 फरवरी से 20 फरवरी तक कर दिया है लेकिन बलौदाबाजार जिले के कसडोल में धान का परिवहन नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है.
कसडोल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में धान का परिवहन नहीं होने से समिति में धान जाम हो गया है. जिससे किसानों को समिति में धान रखने की जगह नहीं मिल पा रही है.
धान रखने की नहीं जगह, किसान और समिति दोनों परेशान
कसडोल कृषि समिति में बफर लिमिट से दोगुना धान होने की वजह से समिति में धान रखने की जगह नहीं बची है, जिससे धान विक्रय करने वाले किसानों को समिति में धान रखने की पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही थी. कसडोल समिति के साथ ही साथ किसान भी धान उठाव की मांग जिला प्रशासन से लगातार कर रहे हैं. लेकिन धान का उठाव नहीं होने से समिति में धान जाम है. कसडोल समिति प्रबंधक ने बताया कि कसडोल समिति में 49 हजार 628 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है और अबतक केवल 9 हजार क्विंटल धान का ही परिवहन हो पाया है, जिससे किसानों के साथ ही साथ समिति को भी धान के रखरखाव में समस्याएं हो रही है.