बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक चोरी कर ले जाते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपियों से चोरी के वाहनों को जब्त कर लिया गया है. चेरी के वाहन की अनुमानित कीमत 3 लाख 20 हजार बताई जा रही है.
बताया जा रहा है आरोपी ट्रैक्टर को धनसिर गांव से चोरी कर ले जा रहे था. वहीं बाइक को शिवरीनारायण मेले चोरी किया था. गिरफ्तार आरोपी का नाम विक्रम कुर्रे और सूरज कुमार बंजारे बताया जा रहा है, जो लिमतरी और सिंघीटार गांव का रहने वाला है.
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
बिलाईगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी. इस दौरान बिलाईगढ़ से खजरी जाने वाली मार्ग पर कस्तूरबा बालिका छात्रावास के पास दो लोगों को संदेह के आधार पर रोक कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की और गाड़ी के पेपर मांगे, जिसपर आरोपियों ने पेपर नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर लेकर सभी को उपजेल भेज दिया गया है.
पढ़ें:-महासमुंद: अपहरण के 6 आरोपी गिरफ्तार, दोनों नाबालिग सुरक्षित
प्रदेश में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगातार लॉकडाउन जारी है, जिसके कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. बावजूद इसके अपराधिक मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. महासमुंद जिले में पुलिस ने गुरुवार को ही अपरहण के मामले में 6 आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों ने फिरौती के लिए दो नाबालिग को अगवा किया था और उन्हें छोड़ने के लिए परिजनों से 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.