बलौदाबाजार: पुलिस ने GPS टैकर के जरिए चोरी के ट्रक को ढूंढ निकाला है. पुलिस ने नागपुर से ट्रक को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक चोरी करने के बाद आरोपी उसे पहले रायपुर फिर नागपुर लेकर भाग गया था. ट्रक में GPS लगे होने के चलते पुलिस ने उसकी लोकशन ट्रैक की और ट्रक समेत चोर को नागपुर से गिरफ्तार किया है.
नजफगढ़: 30 मिनट में कैंटर ट्रक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
GPS ट्रैकर के मदद से ट्रक चोर को पकड़ाया
सिटी कोतवाली में 11 मार्च को प्रार्थी सत्येंद्र डडसेना ने अपना ट्रक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने पुलिस को ट्रक में लगे GPS ट्रैकर के बारे में भी बताया था. जिसके बाद पुलिस ट्रक और चोर की तलाश में जुट गई. ट्रक में लगे GPS के आधार ट्रक का लोकेशन नागपुर बता रहा था. सिटी कोतवाली प्रभारी ने तुरंत टीम तैयार कर नागपुर के लिए भेजा.
भाड़े पर चलाकर मोटी कमाई के इरादे से की चोरी
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चोर का नाम नंदू खाकरे है जो मध्य प्रदेश के बैतूल का रहने वाला है. चोर ने यह भी बताया कि ट्रक को चोरी करके चोर नागपुर भाग गया था. ट्रक को किराए पर लगाकर चलाने के इरादे से उसने चोरी की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.