भाटापारा: शहर में लगातार मिल रही पॉकेटमारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक जेबकतरे को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोगों की जेब टटोल रहा था, इसी दौरान सिविल यूनिफार्म में वहां मौजूद पुलिस ने उसे घर दबोचा.
आरोपी को गिरफ्तार कर फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि शहर में लगातार चोरी, डकैती और पॉकेटमारी की शिकायत सामने आ रही थी. इसरक कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी केएल यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्य सब्जी मार्केट में सिविल यूनिफार्म में धूम रहे थे. इसी दौरान बस स्टैंड के पास आरक्षक को संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति दिखा जो लोगों की जेबें टटोल रहा था.
कैमरे में कैद हुआ मामला
पहले तो पुलिस ने उसकी हरकतों को मोबाइल कैमरे में कैद करना शुरू किया. फिर जब उसने एक व्यक्ति की जेब में हाथ डाला उसी वक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पांच हजार रुपये जब्त किया गया है. आरोपी का नाम जोहन उर्फ चिलु देवार बताया जा रहा है.