ETV Bharat / state

भाटापारा मालखाने में चोरों ने डाला डाका, कोर्ट के चपरासी का बेटा ही निकला मास्टरमाइंड

भाटापारा न्यायालय के जब्ती मालखाने में चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 3:34 PM IST

भाटापारा मालखाने में चोरों ने डाला डाका

बलौदाबाजार : भाटापारा के व्यवहार न्यायालय के जब्ती मालखाने से 22 मोबाइल, 3 टैबलेट, 3 एलईडी और 40 देशी शराब की बोतल साफ करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. मामले में कोर्ट के चपरासी का बेटा ही चोरी का मास्टर माइंड है.

जब्ती मालखाने में चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने 20 फीट की दीवार पर बांस रखकर न्यायालय के मालखाने की दीवार की खिड़की में बांस का दूसरा कोना फंसाया और बांस पर ही चलकर मालखाने में घुस गए. वहां पर रखे मोबाइल, टैबलेट, एलईडी के साथ शराब भी उड़ा ले गए.

पढ़ें :बलौदाबाजार में तेजी से लापता हो रहे बच्चे, सालभर में 105 पर पहुंचा आंकड़ा

दूसरे दिन एक व्यक्ति अपने बैग में मोबाइल रखकर बेचने की फिराक में था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस ने बताया कि चोरी का मुख्य आरोपी भाटापारा कोर्ट के ही चपरासी का बेटा है. उसी ने ही चोरी की पूरी प्लॉनिंग बनाई. उसने अपने साथ आरोपी गौरीशंकर, आशीष वर्मा, अनूप कुमार, शालिक यादव को मिलाकर कुल 5 लोगों की टीम बनाकर वारदात को अंजाम दिया.

बलौदाबाजार : भाटापारा के व्यवहार न्यायालय के जब्ती मालखाने से 22 मोबाइल, 3 टैबलेट, 3 एलईडी और 40 देशी शराब की बोतल साफ करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. मामले में कोर्ट के चपरासी का बेटा ही चोरी का मास्टर माइंड है.

जब्ती मालखाने में चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने 20 फीट की दीवार पर बांस रखकर न्यायालय के मालखाने की दीवार की खिड़की में बांस का दूसरा कोना फंसाया और बांस पर ही चलकर मालखाने में घुस गए. वहां पर रखे मोबाइल, टैबलेट, एलईडी के साथ शराब भी उड़ा ले गए.

पढ़ें :बलौदाबाजार में तेजी से लापता हो रहे बच्चे, सालभर में 105 पर पहुंचा आंकड़ा

दूसरे दिन एक व्यक्ति अपने बैग में मोबाइल रखकर बेचने की फिराक में था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस ने बताया कि चोरी का मुख्य आरोपी भाटापारा कोर्ट के ही चपरासी का बेटा है. उसी ने ही चोरी की पूरी प्लॉनिंग बनाई. उसने अपने साथ आरोपी गौरीशंकर, आशीष वर्मा, अनूप कुमार, शालिक यादव को मिलाकर कुल 5 लोगों की टीम बनाकर वारदात को अंजाम दिया.

Intro:भाटापारा - भाटापारा के व्यवहार न्यायालय के जप्ती माल खानो मे चोरो ने बोला धावा , माल खाने मे पड़े 22 मोबाइल ,3 टेबलेट,3 एलईडी और 40 देशी शराब की बोतलो पर किया हाथ साथ,5 चोरी के आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त मे एवं माल को किया जप्ती, न्यायालय के चपरासी का बेटा ही निकाला चोरी का मास्टर माईड, शहर थाने का मामला Body:भाटापारा - भाटापारा के व्यवहार न्यायालय मे 5 चोरो ने किया फिल्मी स्टाइल मे चोरी , जहां चोरी से जप्त माल को स्टोर करके रखा जाता है न्यायालय मे वही चोरी के माल पर चोरो ने ही डाल दिया डाका। भाटापारा के व्यवहार न्यायालय मे बिती रात को चोरी की घटना को 5 चोरो ने अंजाम दिया , चोरी फिल्मी अंदाज मे किया गया जिसमे 20 फिट दिवाल पर बांस रखकर एवं न्यायालय के माल खाने की दिवाल के खिड़की मे बांस का दुसरा कोना टिकाया और एक खेल तमाशा करने वाले की तरह बांस पे ही चल कर दाखिल हुआ , व्यवहार न्यायालय के माल खाने मे और वहां मोबाइल , टेबलेट, एलईडी के साथ अययासी के लिए वहां रखे शराब की भी चोरी की। वही दुसरे दिन एक व्यक्ति अपने बैग मे रखकर मोबाइलो को बेचने की जुगत मे था तभी मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना लगी कि कोई व्यक्ति बहुत सारे मोबाइल अपने बैग मे रखा है और उसके लिए ग्राहक ढुंढ रहा है , पुलिस ने सूचना के आधार पर टीम बनाई और उस बैग रखे आरोपी को हिरासत मे लिए और उसके बैग चेक करने पर मोंबाइल बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उससे पुछताछ कि जिसके बाद अपने सभी आरोपी साथियो का नाम पुलिस को बताया , इसमे चोरी मे खासबात ये रही कि जो मुख्य आरोपी था जिसने इस पुरी चोरी की प्लांनिंग की थी वो भाटापारा कोर्ट के ही एक चपरासी का लड़का निकला जिसका नाम जैकब मसीह था ,जिसने कुछ दिन पहले से ही इस चोरी के लिए पुलिस चेकिंग मे कब आती जाती है और स्टोर रूम मे क्या क्या रखा है इसकी जानकारी इकट्ठी की और चोरी के लिए अपने साथ 4 और लोग गौरीशंकर , आशीष वर्मा , अनुप कुमार , शालिक यादव को मिलाकर 5 लोगो की टीम बनाई और इस पुरे चोरी की घटना को अंजाम दिया। सवाल यहां सिर्फ ये खड़ा हुआ कि जो न्यायालय लोगो को न्याय दिलाता है जिसे न्याय का मंदिर कहा जाता है उसकी ही सुरक्षा मे संेध लग गया तो आम आदमी की सुरक्षा कहां तक होगी।



बाइट - महेश ध्रुव , टीआई शहर थाना भाटापारा - मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कुछ मोबाइल रखा हुआ है और ग्राहक ढंूढ रहा है उसकेा बेचने के लिए करके जिस पर टिम बनाकर जाकर उसको पकड़े पकड़ने के बाद नाम पुछे तो अपना नाम शालिक यादव बताया उसके बैग को चेक किये तो 18 नग के आसपास मोबाइल मिला ,कड़ाई से पुछताछ किये तो बताया कि भाटापारा का जो न्यायालय है वहां से जप्ती माल खाना से उसने चोरी किया था उसके साथ 4 साथी और थे आषीश वर्मा , जैकब मसीह , अनूप कुमार और गौरीशंकर उस माल खाना से लगभग 22 मोबाइल 3 टेबलेट और 3 एलईडी टीवी और 30-40 बोतल देशी शराब चोरी किया था शराब को तो इन्होने पी लिया लेकिन बांकी चीजे बरामद हो गया है , सभी आरोपी के खिलाफ 41(14),379,34 क भादवी अपराध पंजीब़ कर लिया गया है और न्यायालय के द्वारा अपराध पंजीब़द्ध करवाया गया है 457 , 380 को जो कि 40(14) की डायरी मे सुमार किया जाता है , जो चोर था जिसने प्लानिंग की थी वो वही कि चपराशी का लड़का है उसको मालुम था कि उसके आसपास मे पुलिस कितने बजे आएगी या पुलिस के जाने के बाद कैसे चोरी करनी है और पुरी जो चोरी हुई है वो एक फिल्मी स्टाइल मे हुआ है उन्होने एक बांस के सहारे जो 15-20 फिट दिवार था उसमे खिड़की बना हुआ था उस खिड़की के जाली को काटे है वहां पर बांस लगाए है और बांस के सहारे एक आदमी अंदर गया है और बांकी लोग बाहर मे रेकी किये है , जहां पर चोरी किये है वहां पर कोई नही सोच सकता कि इस प्रकार चोरी कर सकते है न उस जगह पे जाकर कोई चोरी करने की हिम्मत कर सकता है , सुनसान जगह है और आसपास मे झाड़ीया है इसलिए कोई वहां पर फोकस करता नही है यही एक कारण रहा है चोरी करने का वहां माल कोई खरिदा नही है एक के पास से माल बरामद जरूर हुआ है चुकि सामने वाला जो चोर था वो पहले उसको आस्वासन मे लेकर पुरे लिखित मे देकर जो समान है उसको बेचा था उसने अपना मोबाइल बताकर उसको बेचा था Conclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.