बलौदाबाजार: चोरी के 21 मामलों पर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के 21 मामलों का खुलासा किया है. चोरी में शामिल सारे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चिरौटी गांव के चोर गैंग के कुल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरी में शामिल आरोपियों के पास से 96 बोरी धान और 10 कट्टा चांवल के साथ चोरी की रकम से खरीदी गई 3 मोटर साइकल, चोरी किए गए सांउड सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जब्त किया गया है.
बता दें कि साल 2019 में थाना भाटापारा ग्रामीण में धान और चांवल के 19 प्रकरण और साल 2020 में 2 प्रकरण दर्ज हुए थे. जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली की चोर मुंगेली जिला से भाटापारा क्षेत्र में दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इसके बाद तुरंत नदी पार कर मुंगेली से भाग जाते थे. जिस कारण इन चोरों तक पहुंच पाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गयी थी.
थाने लाया गया आरोपी
चोरी की इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने नए IPS अंकिता शर्मा, थाना भाटापारा ग्रामीण और शहर की एक टीम बनाई. इसके बाद चोरी के मामलों में गिरफ्तार पहले के आरोपियों का फोटो का CCTV फुटेज से मिलान किया गया. इसमें बलौदाबाजार जिले में गिरफ्तार एक आरोपी के फोटो से मिलान होने पर अन्य आरोपियो को पूछताछ के लिए थाना लाया गया.
3-4 गैंग थे सक्रिय
थाने में आरोपी ने बताया कि चिरौटी गांव के थाना सरगांव में चोरी करने के लिए 3-4 गैंग सक्रिय है. जिसमें से आरोपी दिनेश बांधे और शेलकुमार उर्फ लरहा अपने साथियो के साथ मिलकर धान चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. ये गैंग बलौदाबाजार समेत बिलासपुर, जांजगीर-चांपा जिले में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका हैं.