बलौदाबाजार: वन विभाग ने 3 किलो चीतल के मांस के साथ एक लाइन अटैच आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सलिहा थाना क्षेत्र से ये मांस ला रहा था. वन विभाग ने लाइन अटैच आरक्षक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
जिला वन मंडल अधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में वन्य प्राणी चीतल का मांस लेकर एक व्यक्ति आ रहा है. जिसके लिए एक टीम गठित कर दो रास्ते को सील कर जांच की जा रही थी. लवन के पास रास्ते में आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह एक लाइन अटैच आरक्षक है. जिसका नाम चंद्र कुमार बघेल है.
मोटरसाइकल और मोबाइल जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलो चीतल का मांस जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया. आरोपी के पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. प्रकरण की विवेचना को आगे बढ़ाते हुए सलिहा के पास के क्षेत्रों की सघन तलाशी जारी है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर 14 दिनों की रिमांड की मांग की गई है.