बलौदाबाजार: सिमगा में बीते दिनों एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसमें पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आनंद छाबड़ा ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोह ने हरियाणा से आकर वारदात को अंजाम दिया था.
केस में गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात 20 जुलाई की है, आरोपियों ने एसबीआई बैंक परिसर सिंगर में स्थित एटीएम मशीन के कैश काउंटर को गैस कटर से काट दिया था और 5 लाख 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए थे.
मामले में पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. सबसे पहले एटीएम और बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग की गई. पुलिस की दूसरी टीम ने पहले पकड़े गए एटीएम चोर गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्र करनी शुरू की. इस दौरान पुलिस टीम को पता चला कि उसी रात को तिल्दा शहर के भी 2 एटीएम में लूट की कोशिश की गई थी. जांच के दौरान एक वाहन तिल्दा, सिमगा, बेमेतरा और अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया.
पढ़ें-रायपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
7 आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार पुलिस टीम ने कंटेनर वाहन की तलाश की, जिसे बसना टोल प्लाजा से ओडिशा की ओर ले जाने की जानकारी मिली. नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को पकड़ा गया. जिसमें 3 लोग सवार थे. इस तरह पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान और भी खुलासे किए हैं. आरोपियों के ट्रकों की सघन चेकिंग करने पर सिमगा चोरी केस की नकद रकम 3,50,000, ओडिशा के अंगुल शहर के एटीएम चोरी केस की नकद रकम 18,50,000 रुपए, 1 देसी कट्टा, 5 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया.