भाटापारा : सुरखी के सीएसईबी ऑफिस के सामने गोलीकांड की गुत्थी पुलिस के लिए पहेली बनती जा रही है. पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए अब इनाम का सहारा लिया है. एसपी नीथू कमल ने इस मामले में सूचना देने और मदद करने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.
गोलीकांड में अबतक नहीं मिला है कोई सुराग
बता दें कि 6 अक्टूबर को सीएसईबी ऑफिस के सामने अज्ञात आरोपियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है और आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.
हत्या का सुराग देने वाले को मिलेगा इनाम
यही वजह है कि मामले में एसपी नीथू कमल ने लिखित में आवेदन दिया है कि आरोपी को पकड़वाने में मदद करने वाले को पुलिस प्रशासन की तरफ से 5 हजार की राशि नकद दी जाएगी.