बलौदाबाजार: भाटापारा का पहला कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट आया है. स्थानीय लोगों ने मरीज का जोरदार स्वागत किया और फूल बरसाकर हौसला भी बढ़ाया. भाटापारा में 22 मई को पहले कोरोना वायरस संक्रमित की पुष्टि हुई थी. हथनीपारा वार्ड का एक लड़का पॉजिटिव पाया गया था. पुणे से अपने भैया-भाभी को लाने गए व्यक्ति को क्वॉरेंनटाइन किया गया था. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि इस मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है और घर लौट आया है.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में भी नहीं लॉक हुआ जेल का कारोबार, कैदी भी हुए आत्मनिर्भर
अफवाहें ने किया आहत
कोरोना को हराकर घर पहुंचे लड़के ने सभी का शुक्रिया किया. उसने कहा कि इलाज बहुत अच्छे से हुआ. सभी की दुआ मेरे काम आई है. लेकिन पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया में चलने वाली अफवाहों के कारण वो और उसका परिवार बहुत आहत हुआ है.
शासन-प्रशासन लगातार लोगों से सोशल मीडिया में गलत जानकारी न फैलाने की अपील कर रहा है. इन मामलों में कार्रवाई भी की जा रही है. अफवाहों से लोगों को गलत जानकारी मिलती है. जिससे सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें लगातार प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. रोज अलग-अलग जिलों से लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 900 के करीब हो गई है. इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 के पार पहुंच गई है. 6 लोगों की जान इस बीमारी ने ले ली है.