ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कोरोना के बाद लोगों पर 'महंगाई डायन' की मार, टमाटर-परवल 80 पार - सब्जी मंडी में कोचिया

कोरोना काल में जहां आमजन रोजगार को लेकर परेशान है. ऐसे में महंगाई डायन के रूप में दस्तक दी है. आमजन जहां महंगाई की दूसरी मार झेलने को मजबूर है. कोरोना जैसे महामारी के बीच अब हरी सब्जियां जो रसोई की शान होती है, लेकिन अब कोरोना काल में बढ़ते मंहगाई के कारण सब्जियां रसोई से गायब होने लगी हैं.

people-upset-due-to-rising-prices-of-vegetables-after-corona-epidemic-in-balodabazar
कोरोना के बाद लोगों पर 'मंहगाई डायन' की मार
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 7:39 PM IST

बलौदाबाजार: कोरोना काल के बीच बिलाईगढ़ ब्लॉक के लोग महंगाई की मार से परेशान हैं. कोविड-19 की महामारी के बीच जहां रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है. टमाटर 60 रुपए किलों में बिक रहा है, तो वहीं कुंदरू, परवल और लौकी सहित बैंगन जैसे सब्जियों की रेट 40 रुपए से लेकर 80 रुपए किलो में बिक रही है.

कोरोना के बाद लोगों पर 'महंगाई डायन' की मार

महिलाओं की मानें तो रसोई से अब हरी सब्जियां गायब हो गई है. मार्केट में कुछ दिन पहले एक थैले सब्जी ले जाने में 200-300 रुपए तक खर्ज करते थे, लेकिन अब कोरोना काल में बढ़ते मंहगाई के कारण 500 रुपए खर्च हो रहे हैं. हालांकि सब्जी विक्रेता महंगाई की वजह अचानक हुई भारी बारिश को बता रहे हैं.

Housewife women upset due to inflation
मंहगाई के कारण गृहणी महिलाएं परेशान

बालोद: मोहल्ला क्लास और सब्जी बाजार साथ-साथ, बच्चे कर रहे दिक्कतों का सामना

किसानों की फसल बर्बाद होने के कारण मंहगी हुई सब्जियां

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अचानक आई बारिश ने नदी किनारे लगाए गए फसलों को बर्बाद कर दिया है. ऐसे में किसान भी परेशान नजर आ रहे हैं. बाढ़ से बची फसल अब कोचियों के हाथ लग गई है, जिसका कोचिए जमकर फायदा उठा रहे हैं. सब्जी मंडी में कोचिया जहां 25 हजार में एक गाड़ी भरते थे, उसे वह अब 70- 80 हजार रुपए में भर रहे हैं. इस तरह मार्केट में सब्जी की कीमतें बढ़ गई है.

People upset due to inflation in Biligarh
बिलाईगढ़ में आसमान छू रहे टमाटर के दाम

डोंगरगांव: थोक सब्जी बाजार को लेकर नगर पंचायत और ग्राम पंचायत आमने-सामने

कोरोना के बाद मंहगाई डायन की मार

बहरहाल, सब्जी की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों को बेहाल कर दिया है. वहीं संकट काल में कोचियों की बल्ले-बल्ले है. मनमानी ढंग से सब्जियों की रेट बढ़ा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए अब कोरोना के बाद मंहगाई डायन की मार पड़ी है.

बलौदाबाजार: कोरोना काल के बीच बिलाईगढ़ ब्लॉक के लोग महंगाई की मार से परेशान हैं. कोविड-19 की महामारी के बीच जहां रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है. टमाटर 60 रुपए किलों में बिक रहा है, तो वहीं कुंदरू, परवल और लौकी सहित बैंगन जैसे सब्जियों की रेट 40 रुपए से लेकर 80 रुपए किलो में बिक रही है.

कोरोना के बाद लोगों पर 'महंगाई डायन' की मार

महिलाओं की मानें तो रसोई से अब हरी सब्जियां गायब हो गई है. मार्केट में कुछ दिन पहले एक थैले सब्जी ले जाने में 200-300 रुपए तक खर्ज करते थे, लेकिन अब कोरोना काल में बढ़ते मंहगाई के कारण 500 रुपए खर्च हो रहे हैं. हालांकि सब्जी विक्रेता महंगाई की वजह अचानक हुई भारी बारिश को बता रहे हैं.

Housewife women upset due to inflation
मंहगाई के कारण गृहणी महिलाएं परेशान

बालोद: मोहल्ला क्लास और सब्जी बाजार साथ-साथ, बच्चे कर रहे दिक्कतों का सामना

किसानों की फसल बर्बाद होने के कारण मंहगी हुई सब्जियां

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अचानक आई बारिश ने नदी किनारे लगाए गए फसलों को बर्बाद कर दिया है. ऐसे में किसान भी परेशान नजर आ रहे हैं. बाढ़ से बची फसल अब कोचियों के हाथ लग गई है, जिसका कोचिए जमकर फायदा उठा रहे हैं. सब्जी मंडी में कोचिया जहां 25 हजार में एक गाड़ी भरते थे, उसे वह अब 70- 80 हजार रुपए में भर रहे हैं. इस तरह मार्केट में सब्जी की कीमतें बढ़ गई है.

People upset due to inflation in Biligarh
बिलाईगढ़ में आसमान छू रहे टमाटर के दाम

डोंगरगांव: थोक सब्जी बाजार को लेकर नगर पंचायत और ग्राम पंचायत आमने-सामने

कोरोना के बाद मंहगाई डायन की मार

बहरहाल, सब्जी की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों को बेहाल कर दिया है. वहीं संकट काल में कोचियों की बल्ले-बल्ले है. मनमानी ढंग से सब्जियों की रेट बढ़ा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए अब कोरोना के बाद मंहगाई डायन की मार पड़ी है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.