बलौदाबाजार : 23 मई को 17वीं लोकसभा के परिणाम घोषित होने वाले हैं. एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलते दिखाई जा रही है. एग्जिट पोल के आने से जहां भाजपा में खुशी की लहर है तो वहीं कांग्रेस एग्जिट पोल को सिरे से नकार रही है.
वहीं एग्जिट पोल को लेकर ईटीवी भारत ने जनता की राय जानी. ज्यादातर लोगों की प्रतिक्रिया नरेंद्र मोदी के पक्ष में ही नजर आई. जनता का कहना है कि, 'नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए'. लोगों ने ये भी कहा कि, 'कांग्रेस हमेशा से सिर्फ विरोध करती आई है'.
आम जनता कहना है कि, 'नरेंद्र मोदी ने देश में अच्छा काम किया है और आगे भी उनकी सरकार आने के बाद उन्हें और अच्छा काम करना चाहिए'.
बलौदाबाजार का व्यापारी वर्ग भी एग्जिट पोल से संतुष्ट नजर आया. उनका कहना था कि, 'जीएसटी को लेकर शुरुआत में तकलीफ हुई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य है'.
वहीं व्यापारियों ने एग्जिट पोल पर कांग्रेस के सवालों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस सिर्फ बोलती है. कांग्रेस ने कभी विकास नहीं किया न विकास देखना चाहती है'.