बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियोवार्ता 'लोकवाणी' का प्रसारण रविवार को हुआ. जिले के लोगों ने इसे उत्साह के साथ सुना. परीक्षा प्रबंधन एवं युवा कैरियर के आयाम विषय पर केन्द्रित प्रसारण को सुनने के लिए आश्रम और छात्रावासों में विशेष रूप से व्यवस्था की गई थी.
पढ़ें: रायपुर: प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने CM से सीखे परीक्षा प्रबंधन के गुर
अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रावास के बच्चों ने इस प्रसारण को सुना, बच्चों कि माने तो यह प्रसारण खासा उपयोगी था. उन्होंने कहा कि 'परीक्षा प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री के सुझाव सुनने के बाद हमें तनाव से राहत मिली है. रुचि के अनुरूप करियर निर्माण में स्वतंत्रता देने संबंधी उनके विचारों का भी बच्चों ने खुलकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने अभिभावकों को अनावश्यक दबाव न डालकर बच्चों की इच्छा का सम्मान करने के सुझाव दिए हैं.