ETV Bharat / state

सिमगा SDM की फर्जी सील से जारी किया पास, FIR दर्ज

सिमगा एसडीएम की फर्जी सील लगाकर पास जारी किया गया और इसके जरिए जबलपुर की यात्रा की गई. मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम ने सिमगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

pass issued from fake seal of  Sigma SDM in balodabazar
सिमगा एसडीएम की फर्जी सील से जारी किया पास
author img

By

Published : May 15, 2020, 11:25 PM IST

बलौदाबाजार: सिमगा एसडीएम के फर्जी पत्र और सील-मुहर से परिवहन पास जारी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि भास्कर पयासी नाम के व्यक्ति ने फर्जी पास के जरिए जबलपुर की यात्रा भी की है. वहीं एसडीएम धनीराम रात्रे की शिकायत पर सिमगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल अनुविभागीय दण्डाधिकारी धनीराम रात्रे ने सिमगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके कार्यालय का फर्जी पत्र और नकली सील-मुहर का उपयोग करते हुए भास्कर पयासी के नाम से एक पास तैयार किया गया है. 11 मई को यह फर्जी पास जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि जारी किए गए पास में वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएस 5656 का उल्लेख किया गया है. सिमगा से जबलपुर की यात्रा के लिए फर्जी परिवहन पास बनाया गया था. इस कूटरचित परिवहन पास के आधार पर भास्कर पयासी नाम के व्यक्ति ने जबलपुर की यात्रा भी की है. एसडीएम का हस्ताक्षर भी कूटरचित पास में नकली तरीके से किया गया है. पास में जो जावक नम्बर दर्शाया गया है, वह भी फर्जी है.

पढ़े:दुनिया में कोरोना से 3 लाख से अधिक मौतें, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित

पुलिस जांच में जुटी

एसडीएम ने शिकायत करते हुए बताया कि भास्कर पयासी ने नकली पास से यात्रा कर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया है. एसडीएम ने फर्जी पास में उल्लेखित नम्बर से सम्पर्क कर पूछा, तो आरोपी ने कहा कि वह जबलपुर से लौट रहा है और इसके बाद बिलासपुर जाएगा. एसडीएम ने जब अपना परिचय दिया, तो उसने फोन काट दिया. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बलौदाबाजार: सिमगा एसडीएम के फर्जी पत्र और सील-मुहर से परिवहन पास जारी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि भास्कर पयासी नाम के व्यक्ति ने फर्जी पास के जरिए जबलपुर की यात्रा भी की है. वहीं एसडीएम धनीराम रात्रे की शिकायत पर सिमगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल अनुविभागीय दण्डाधिकारी धनीराम रात्रे ने सिमगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके कार्यालय का फर्जी पत्र और नकली सील-मुहर का उपयोग करते हुए भास्कर पयासी के नाम से एक पास तैयार किया गया है. 11 मई को यह फर्जी पास जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि जारी किए गए पास में वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएस 5656 का उल्लेख किया गया है. सिमगा से जबलपुर की यात्रा के लिए फर्जी परिवहन पास बनाया गया था. इस कूटरचित परिवहन पास के आधार पर भास्कर पयासी नाम के व्यक्ति ने जबलपुर की यात्रा भी की है. एसडीएम का हस्ताक्षर भी कूटरचित पास में नकली तरीके से किया गया है. पास में जो जावक नम्बर दर्शाया गया है, वह भी फर्जी है.

पढ़े:दुनिया में कोरोना से 3 लाख से अधिक मौतें, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित

पुलिस जांच में जुटी

एसडीएम ने शिकायत करते हुए बताया कि भास्कर पयासी ने नकली पास से यात्रा कर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया है. एसडीएम ने फर्जी पास में उल्लेखित नम्बर से सम्पर्क कर पूछा, तो आरोपी ने कहा कि वह जबलपुर से लौट रहा है और इसके बाद बिलासपुर जाएगा. एसडीएम ने जब अपना परिचय दिया, तो उसने फोन काट दिया. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.