बलौदाबाजार: जिला पंचायत सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के तत्वाधान में अंगदान (Organ Donation) को लेकर कार्यशाला आयोजित किया गया. इस कार्यशाला में बलौदाबाजार जिला सत्र न्यायाधीश (Balodabazar District Sessions Judge) समेत अन्य जजों ने लोगों से अंगदान करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान बलौदाबाजार जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला एंव सत्र न्यायाधीश रजीनश श्रीवास्तव, मुख्य न्यायाधीश कृष्ण कुमार सुर्यवशी, सिविल सर्जन डॉ. राजेश अवस्थी, एडिशनल एसपी पीतांबर पटेल सहित कई समाजिक संगठन के लोग शामिल रहे.
अंगदान को लेकर कार्यशाला का आयोजन Mega Project के विस्तार में रोड़े, अधिक उत्पादन का बढ़ा दबाव, टारगेट से पिछड़ा एसईसीएल तो अफसर हैं चिंतित
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अंगदान का किया घोषणा
कार्यशाला में बलौदाबाजार न्यायाधीश एवं जिला विधित प्रधिकरण से जुड़े लोगों ने अंगदान करने की बात कही और लोगों से अपील किया कि अंगदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. अंगदान कार्यशाला की शुरुआत जिला एवं शत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव और कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया. जिसके बाद मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई.
पति-पत्नी ने देह-दान का लिया फैसला पति-पत्नी ने देह-दान का लिया फैसला कार्यक्रम के दौरान जिला सत्र न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी समेत विभिन्न संगठनों में से एक इंजीनियर अरविंद शुक्ला एवं उनकी पत्नी मनीषा शुक्ला ने मरणोपरांत अपने शरीर दान करने की घोषणा की. साथ ही कहा कि अंगदान या शरीर दान करने से बहुत से जरूरत मंद लोगों को इसका फायदा मिलेगा. इसलिए बेझिझक अंगदान करें.
NIC के माध्यम से किया जाएगा प्रचार-प्रसार बलौदाबाजार जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने इस कार्यशाला को महत्वपूर्ण बताया. इसके अलावा जिले के कलेक्टर सुनील जैन ने इसका व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने की बात कही. सिविल सर्जन डॉ. राजेश अवस्थी ने प्रोजेक्ट के माध्यम से अंगदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और इसके फायदे बताए. उन्होंने कहा कि NIC की मदद से लोगों को अंगदान संबधित जानकारी देने की तैयारी की जा रही है. साथ ही सोशल मिडिया ग्रुप की मदद से भी अंगदान संबंधी जानकारी देने की बात कही है.