बलौदा बाजार: कसडोल के तहसीलदार शंकरलाल सिन्हा से मारपीट करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में कसडोल के तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 का मतदान निरस्त करने की मांग की है.
विपक्ष के प्रत्याशी ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के जिला सदस्य प्रत्याशी नवीन मिश्रा ने चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी लोगों को प्रलोभन देने के लिए साड़ी, शराब और पैसे बांटा था, जिसकी शिकायत क्षेत्र के अन्य प्रत्याशियों ने तहसीलदार से की. इसके बाद गांव के मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने से मना करने पर नवीन मिश्रा ने कसडोल के तहसीलदार शंकर लाल सिन्हा का कॉलर पकड़ उनके साथ मारपीट की थी.
आरोपी गिरफ्तार
बता दें, तहसीलदार ने प्रलोभन देने का सामान घटनास्थल से जब्त कर थाना में नवीन मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद नवीन और उनके 2 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़े: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: प्रशासन की तैयारी पूरी, कल होंगे मतदान