बलौदाबाजार : सेल गांव के शासकीय स्कूल पू्र्व माध्यमिक स्कूल परिसर में मौजूद कुआं कई साल से खुला पड़ा है. कुएं का इस तरह खुला रहना स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खतरे से खाली नहीं हैं. स्कूल में पढ़ाई कर रहे छोटे-छोटे बच्चे हमेशा इसके आस-पास खेलते रहते हैं, लिहाजा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
दरअसल, ये कुआं खुलेआम हादसे को न्यौता दे रहा है. इस पर न तो स्कूल प्रशासन का ध्यान है और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी को, कुएं को देखकर लगता है कि शायद इन्हें किसी हादसे का इंतजार है.
पानी की समस्याओं को देखते हुए किया था कुंए का निर्माण
करीब 40 साल पहले गांव में पानी की कमी की वजह से कुंए का निर्माण किया गया था, जो अब बच्चों के लिए खतरा बन गया है. वर्तमान में बोरिंग हो जाने की वजह से, अब कुएं को उपयोग नहीं रह गया है.
हो सकती है बड़ी दुर्घटना
20 फीट गहरे इस कुएं के पास कोई बाउंड्री वॉल या रेलिंग नहीं लगी होने के चलते बच्चे इसमें झांकते रहते हैं, जिससे किसी दिन जनहानि भी हो सकती है.
SDM से की थी मांग
इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर ने कसडोल के पूर्व एसडीएम अंजोर सिंह पैकरा से भी शिकायत की थी, लेकिन शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.