ETV Bharat / state

बलौदाबाजार:ऑनलाइन निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा तैयारी का हुआ समापन - जिला ग्रंथालय बलौदाबाजार

शासकीय कॉलेज लवन और जिला ग्रंथालय के आयोजित ऑनलाइन निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कार्यक्रम का समापन हो गया है.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित अंतिम सत्र में बलौदाबाजार भाटापारा जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिले के पूर्व और वर्तमान महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेया गोयल भी शामिल हुए.

Online free competitive exam preparation ends in Balodabazar
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े कलेक्टर
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:31 PM IST

बलौदाबाजार: शासकीय महाविद्यालय लवन के प्राणी शास्त्र विभाग और जिला ग्रंथालय ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए ली जा रही निशुल्क ऑनलाइन कक्षाओं का समापन किया गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित अंतिम सत्र में बलौदाबाजार भाटापारा जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिले के पूर्व और वर्तमान महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेया गोयल भी शामिल हुए. सभी ने प्रतियोगी छात्रों का उत्साहवर्धन कर उन्हें 4 अक्टूबर को आयोजित हो रहे यूपीएससी प्री परीक्षा के लिये शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किए हैं.

पढ़ें-बलौदाबाजार: मास्क नहीं लगाने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 30 प्रकरण दर्ज

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने महाविद्यालय और जिला ग्रंथालय सहित कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अजय मिश्रा के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने युवाओं को परीक्षा में सफल होकर जिले को गौरवान्वित करने कहा. उन्होंने कहा की आने वाले समय मे आप सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों के लिए जिला ग्रंथालय में और अधिक उत्कृष्ट संसाधन मुहैया कराया जाएगा. आने वाले समय में सीजीपीएससी की परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय को भी बनाने के लिए उचित प्रयास प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं. इसके साथ ही आप सभी सुरक्षित तरीके से पेपर दिलाने जाए मास्क,सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से रखे. सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों का भी पालन करते हुए खुद को भी कोरोना से बचाएं.

पॉजिटिव रहे छात्र

महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने छात्र-छात्राओं को कहा की परीक्षा में सकारात्मक दृष्टिकोण से जाएं और समय प्रबंधन एवं तनाव प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही आप एक प्रशासनिक अधिकारी की भांति अपने विवेक का परिचय दें. परीक्षा से पूर्व अपनी नींद पूरी करें और संतुलित आहार लेते रहें. उन्होंने अध्ययन से संबंधित महत्वपूर्ण नीतियां साझा की और मेंस के लिए माध्यम चयन करने और विषय चयन हेतु ध्यान में रखी जाने वाली आवश्यक बातों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया.

निशुक्ल कराई जा रही तैयारी

जिला ग्रंथालय में 6 मार्च 2020 से लवन महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र के प्राध्यापक अजय मिश्रा की ओर से यूपीएससी एवं सीजीपीएससी में आयोजित परीक्षाओं के लिए निशुल्क तैयारी कराई जा रही थी. कोविड 19 लॉकडाउन के कारण ग्रंथालय बंद होने से कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से किया जाने लगा. इन कक्षाओं में जिला ग्रंथालय के छात्रों के साथ ही शासकीय महाविद्यालय लवन, बलौदाबाजार स्थित शासकीय डीके महाविद्यालय,मिनी माता कन्या महाविद्यालय,रायपुर और महासमुंद जिले के करीब 250 से अधिक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं जुड़ने लगे हैं. इसके साथ ही प्रभारी प्राचार्य वायआर महिलांगे ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं का वातावरण प्रदान करने का एक छोटा प्रयास किया जा रहा हैं. ऑनलाइन कक्षाओं से अनेक छात्र-छात्राएं लाभांवित हो रहे हैं. गरीब छात्रों का इनसे काफी मदद मिल रही है. साथ ही इन कक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित हो रहे है. कार्यक्रम संयोजक अजय मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया गया.

बलौदाबाजार: शासकीय महाविद्यालय लवन के प्राणी शास्त्र विभाग और जिला ग्रंथालय ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए ली जा रही निशुल्क ऑनलाइन कक्षाओं का समापन किया गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित अंतिम सत्र में बलौदाबाजार भाटापारा जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिले के पूर्व और वर्तमान महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेया गोयल भी शामिल हुए. सभी ने प्रतियोगी छात्रों का उत्साहवर्धन कर उन्हें 4 अक्टूबर को आयोजित हो रहे यूपीएससी प्री परीक्षा के लिये शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किए हैं.

पढ़ें-बलौदाबाजार: मास्क नहीं लगाने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 30 प्रकरण दर्ज

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने महाविद्यालय और जिला ग्रंथालय सहित कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अजय मिश्रा के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने युवाओं को परीक्षा में सफल होकर जिले को गौरवान्वित करने कहा. उन्होंने कहा की आने वाले समय मे आप सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों के लिए जिला ग्रंथालय में और अधिक उत्कृष्ट संसाधन मुहैया कराया जाएगा. आने वाले समय में सीजीपीएससी की परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय को भी बनाने के लिए उचित प्रयास प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं. इसके साथ ही आप सभी सुरक्षित तरीके से पेपर दिलाने जाए मास्क,सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से रखे. सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों का भी पालन करते हुए खुद को भी कोरोना से बचाएं.

पॉजिटिव रहे छात्र

महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने छात्र-छात्राओं को कहा की परीक्षा में सकारात्मक दृष्टिकोण से जाएं और समय प्रबंधन एवं तनाव प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही आप एक प्रशासनिक अधिकारी की भांति अपने विवेक का परिचय दें. परीक्षा से पूर्व अपनी नींद पूरी करें और संतुलित आहार लेते रहें. उन्होंने अध्ययन से संबंधित महत्वपूर्ण नीतियां साझा की और मेंस के लिए माध्यम चयन करने और विषय चयन हेतु ध्यान में रखी जाने वाली आवश्यक बातों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया.

निशुक्ल कराई जा रही तैयारी

जिला ग्रंथालय में 6 मार्च 2020 से लवन महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र के प्राध्यापक अजय मिश्रा की ओर से यूपीएससी एवं सीजीपीएससी में आयोजित परीक्षाओं के लिए निशुल्क तैयारी कराई जा रही थी. कोविड 19 लॉकडाउन के कारण ग्रंथालय बंद होने से कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से किया जाने लगा. इन कक्षाओं में जिला ग्रंथालय के छात्रों के साथ ही शासकीय महाविद्यालय लवन, बलौदाबाजार स्थित शासकीय डीके महाविद्यालय,मिनी माता कन्या महाविद्यालय,रायपुर और महासमुंद जिले के करीब 250 से अधिक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं जुड़ने लगे हैं. इसके साथ ही प्रभारी प्राचार्य वायआर महिलांगे ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं का वातावरण प्रदान करने का एक छोटा प्रयास किया जा रहा हैं. ऑनलाइन कक्षाओं से अनेक छात्र-छात्राएं लाभांवित हो रहे हैं. गरीब छात्रों का इनसे काफी मदद मिल रही है. साथ ही इन कक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित हो रहे है. कार्यक्रम संयोजक अजय मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.