बलौदाबाजार: जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी का दंश झेल रहा है. ऐसे में कुदरत भी कहर बरपा रहा है. बिलाईगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिकनीडीह में मनरेगा का काम चल रहा था, इसी बीच अचानक मौसम ने करवट ली और बिजली चमकने के साथ बारिश होने लगी.
बारिश होने की वजह से मनरेगा में काम कर रही महिलाएं अपने घर लौटने लगी तभी अचानक से आकाशीय बिजली गिरी जिससे 4 महिलाएं झुलस गई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से 35 साल की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिलाएं घायल हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल महिलाओं को इलाज के लिए बिलाईगढ़ भेजा गया है.
वहीं डॉक्टर का कहना है कि सभी महिला रोजगार गारंटी में काम करने आई थी और घर जाते समय गाज गिरने से तीन महिलाएं घायल हो गई वहीं एक महिला की मौके पर मौत हो गई.