बलौदा बाजार : बेलादुला पुलिस चौकी में कार्यरत आरक्षक जोगेंद्र फिगर को बर्खास्त कर दिया गया है. आरक्षक के ऊपर युवकों से मारपीट, बाइक छीनने और रुपए मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप था.
दरअसल, युवक ने बेलादुला पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक पर मारपीट कर जबरदस्ती बाइक छीनकर ले जाने का आरोप लगाया था. युवक के मुताबिक आरक्षक गाड़ी वापस देने के एवज में 30 हजार रुपए की मांग कर प्रताड़ित कर रहा था. रकम नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी देता था, जिसके डर से पीड़ित ने 20 हजार रुपए दे भी दिए.
एसपी कार्यालय में शिकायत
पाड़ित ने बताया कि, '20 हजार रुपए देने के बाद भी आरक्षक प्रताड़ित कर रहा था. बाइक लौटाने के बाद बचे 10 हजार रुपए के लिए बार-बार फोन कर दबाव बना रहा था'. आखिरकार पीड़ित ने परेशान होकर मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की.
पढ़ें: वीकली ऑफ मिलने से पुलिसकर्मियों में खुशी, कहा-परिवार के साथ मिल पाया वक्त
आरक्षक बर्खास्त
मामले में एसपी नीतू कमल का कहना है कि, 'कुछ दिन पहले आरक्षक की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच में आरक्षक को दोषी पाया गया, जिसके बाद आरोपी को विभाग की छवि को धूमिल करने और अपराध को सही पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है'.