ETV Bharat / state

एक जिस्म दो जान हैं ये बच्चे, एक ने पिया जहर, दोनों पहुंचे अस्पताल - baloda bazar news update

कसडोल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए जुड़वा बच्चे में से एक ने जहर का सेवन कर लिया है. खास बात है कि, जुड़वा बच्चों के दो सिर है, लेकिन कमर के नीचे का हिस्सा एक दूसरे से जुड़ा हुआ है.

जन्म से जुड़े बच्चे ने लिया पॉइजन
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 8:21 PM IST

बलौदाबाजार : जिले के लवन थाना अंतर्गत ग्राम खैन्दा में जन्म से जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे. लेकिन बच्चे दो नहीं, सिर्फ एक ही हुए. हालांकि बच्चे के दो सर थे, लेकिन कमर के नीचे का हिस्सा एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. दोनों में एक बच्चे ने जहर पी लिया, बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया है.

जुड़वा बच्चे में से एक ने किया जहर का सेवन

कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई. भीड़ का कारण कुछ और नहीं, बल्कि 18 साल पहले जन्में जुड़वा बच्चे में से एक ने देर रात किसी अज्ञात कारणों से घर में रखे खेत में डालने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया , परिजन को भनक लगते ही आनन-फानन में कसडोल समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया. खबर को फैलते देर न लगी, पॉइजन के कई केस आते हैं, लेकिन ये केस सब केस से अलग था.

बच्चे बने आकर्षण का केंद्र
बच्चा जुड़वा है, जिनके दो सिर चार हाथ हैं. बच्चों के कमर से नीचे का हिस्सा जुड़ा हुआ है. साल 2001 में जन्में इस बच्चे को कोई चमात्कारी कहे तो गलत नहीं होगा. बच्चे को देखने न सिर्फ प्रदेश से बल्कि, देश विदेश से भी लोग आ चुके हैं. बच्चे के मां-बाप ने डॉक्टर और पुलिस को बयान में कहा हैं कि, बच्चों को शराब, गुटखा की आदत लग चुकी हैं.

पढ़े:मुश्किल में सलवा जुडूम के शरणार्थी, प्रशासन से गुहार के बाद भी नहीं हटी शराब दुकान

बच्चों ने नहीं बताया कारण
परिजनों की जरा सी अनदेखी देख बच्चे शासन से मिले साइकल लेकर बाहर निकल जाते है और लोगों से पैसे मांग अपनी गलत आदत को पूरी करते है. बीती रात गांव में मेला था, जिसे देखने देर रात दोनों बाहर गए थे. लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ, जिससे बच्चों को यह कदम उठाना पड़ा. जांच का विषय अब भी बना हुआ हैं. वहीं बच्चों ने कुछ नहीं कहा. उन्हें गुस्सा हैं, लेकिन किस बात से ये नहीं बताया.

बलौदाबाजार : जिले के लवन थाना अंतर्गत ग्राम खैन्दा में जन्म से जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे. लेकिन बच्चे दो नहीं, सिर्फ एक ही हुए. हालांकि बच्चे के दो सर थे, लेकिन कमर के नीचे का हिस्सा एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. दोनों में एक बच्चे ने जहर पी लिया, बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया है.

जुड़वा बच्चे में से एक ने किया जहर का सेवन

कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई. भीड़ का कारण कुछ और नहीं, बल्कि 18 साल पहले जन्में जुड़वा बच्चे में से एक ने देर रात किसी अज्ञात कारणों से घर में रखे खेत में डालने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया , परिजन को भनक लगते ही आनन-फानन में कसडोल समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया. खबर को फैलते देर न लगी, पॉइजन के कई केस आते हैं, लेकिन ये केस सब केस से अलग था.

बच्चे बने आकर्षण का केंद्र
बच्चा जुड़वा है, जिनके दो सिर चार हाथ हैं. बच्चों के कमर से नीचे का हिस्सा जुड़ा हुआ है. साल 2001 में जन्में इस बच्चे को कोई चमात्कारी कहे तो गलत नहीं होगा. बच्चे को देखने न सिर्फ प्रदेश से बल्कि, देश विदेश से भी लोग आ चुके हैं. बच्चे के मां-बाप ने डॉक्टर और पुलिस को बयान में कहा हैं कि, बच्चों को शराब, गुटखा की आदत लग चुकी हैं.

पढ़े:मुश्किल में सलवा जुडूम के शरणार्थी, प्रशासन से गुहार के बाद भी नहीं हटी शराब दुकान

बच्चों ने नहीं बताया कारण
परिजनों की जरा सी अनदेखी देख बच्चे शासन से मिले साइकल लेकर बाहर निकल जाते है और लोगों से पैसे मांग अपनी गलत आदत को पूरी करते है. बीती रात गांव में मेला था, जिसे देखने देर रात दोनों बाहर गए थे. लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ, जिससे बच्चों को यह कदम उठाना पड़ा. जांच का विषय अब भी बना हुआ हैं. वहीं बच्चों ने कुछ नहीं कहा. उन्हें गुस्सा हैं, लेकिन किस बात से ये नहीं बताया.

Intro:बलौदाबाजार :- जिले के लवन थाना अंतर्गत ग्राम खैन्दा में जन्म से जुड़वा बच्चे पैदा हुआ था. लेकिन बच्चा दो नही सिर्फ एक ही था हालाकि बच्चे के दो सर थे लेकिन कमर के नीचे वाले हिस्से से एक में जुड़े हुई थे. जिसमे से एक ने पॉइजन का सेवानिवृत्त कर लिया जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते कहा जुड़वा बच्चो को शराब, गुटखा की लत लग चुकी हैं. Body:कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में आज लोगो की भीड़ एकाएक अचानक बड़ गई, भीड़ का कारण कुछ और नही बल्कि 18 साल पहले जन्मे जुड़वा बच्चे में से एक ने देर रात किसी अज्ञात कारणों से घर मे रखे खेत मे डालने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया , परिजन को भनक लगते ही आनन फानन में कसडोल समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया. खबर को फैलते देर न लगी पॉइजन का कई केश आता हैं लेकिन ये केश सब केशों से अलग था. कारण पॉइजन लिया बच्चा दुसरो की तरह सामान्य नही था. बच्चा जुड़वा हैं जिनके दो सिर चार हाथ हैं कमर से नीचे का हिस्सा बच्चो का जुड़ा हुआ हैं. साल 2001 में जन्मे इस बच्चे को कोई चमात्कारी कहे तो गलत नही होंगा. बच्चे को देखने न सिर्फ प्रदेश से बल्कि देश विदेश से भी लोग आ चुके है. बच्चे की माँ-बाप ने डाँ और पुलिस को बयान में कहा हैं बच्चों को शराब गुटखा की आदत लग चुकी हैं परिजनों की जरा से अनदेखी देखते बच्चे शासन से मिले साइकल लेकर बाहर निकल जाते है और लोगो से पैसे मांग अपनी गलत आदत को पूरी करते है। बीती रात गाँव मे मेला था जिसे देखने देर रात दोनो बाहर गये थे लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ जिससे बच्चो को यह कदम उठाना पड़ा जांच का विषय अब भी बना हुआ हैं, वही बच्चो में एक न कहा उन्हें गुस्सा हैं लेकिन किस बात से ये नही बताया.Conclusion:बाईट 01 :- सी एस पैकरा - ब्लाक चिकित्सा अधिकारी

बाईट 02 :- एम आर बंजारे - सहायक उप निरीक्षक कसडोल
Last Updated : Oct 31, 2019, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.